20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 हजार लाभुकों को नहीं मिल रही पेंशन

बीडीओ ने कहा, चुनाव में व्यवस्तता की वजह से नहीं बांटी जा रही राशि बहेड़ी : राशि की उपलब्धता के वाबजूद सामाजिक सुरक्षा के पेंशनरों को कई महीने से पेंशन का भुगतान नही हो रहा है. इस प्रखंड में 19 हाजार 102 लाभुक विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं. जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय […]

बीडीओ ने कहा, चुनाव में व्यवस्तता की वजह से नहीं बांटी जा रही राशि

बहेड़ी : राशि की उपलब्धता के वाबजूद सामाजिक सुरक्षा के पेंशनरों को कई महीने से पेंशन का भुगतान नही हो रहा है. इस प्रखंड में 19 हाजार 102 लाभुक विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं.
जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के 10 हजार 397 ,इंदिरा गांधी विधवा के 4 हजार 130, नि:शक्ता के दो हजार 672 लाभार्थियों का पेंशन का भुगतान करने के लिए डीएम ने मार्च से जुलाई तक की कुल राशि 4 करोड़ 27 लाख 14 हजार 800 रुपये का आवंटन तीन माह पहले ही कर दिया लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण 90 फीसदी लाभुक पेंशन से महरुम हैं.
सूत्रों के अनुसार प्रखंड के इनाई पंचायत में 782, हावीडीह म0 873, द0 665, उ0 830, रमौली गुजरौली 643, हरहच्चा 690, समधपुरा 708, हथौड़ी द0 659, उ0 606, दोहट नारायण 805, निमौठी 621, बघौनी 508, जोरजा 870, पधारी 843, ठाठोपुर 1045, मेटुनियां 596, बहेड़ी प0 716, पूर्वी 700, अटहर द0 1154, उ0 458, बलिगंव 690, सुसारी 543, धनौली 806, बिठौली 648, गंगदह शिवराम 562, एवं भच्छी में 491 लाभुकों को पेंशन मिल रही है.
राशि वितरण में कठिनाई
बताया जाता है कि बीडीओ ने कई पंचायत के सचिवों को 98 लाख रुपये इसके लिए आवंटित कर दिया लेकिन पूरी राशि नहीं मिलने के कारण अधिकतर पंस ने लाभुकोंं के बीच राशि का वितरण का कार्य रोक रखा है. जबकि कुछ पंचायतों में इनमें से कतिपय योजना के लाभुकों को राशि का वितरण कर दिया गया है.
पर्व रहे फीके
मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने कहा कि राशि के अभाव में लाभुकों का ईद एवं बकरीद बेकार चला गया. अब दुर्गापूजा ,दिवाली एवं छठ भी फीका रहेगा. इस संबंध में बीडीओ हुस्ने आरा ने कहा कि चुनाव कार्य की व्यस्तता की वजह से राशि वितरण में कठिनाई आ रही है. फिर भी पर्व को देखते हुए वितरण की व्यवस्था की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें