21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर में फिर मिला डेंगू का मरीज

मरीजों की मौत का सिलसिला जारी बिहारशरीफ : डेंगू के डंक का असर जिले में कमने का नाम नहीं ले रहा है. डेंगू के डंक मारने का सिलसिला कमोबेश जारी है. जिले के किसी न किसी भाग में आये दिन इसके डंक के शिकार की पहचान की जा रही है. इस सिलसिले में बुधवार को […]

मरीजों की मौत का सिलसिला जारी

बिहारशरीफ : डेंगू के डंक का असर जिले में कमने का नाम नहीं ले रहा है. डेंगू के डंक मारने का सिलसिला कमोबेश जारी है. जिले के किसी न किसी भाग में आये दिन इसके डंक के शिकार की पहचान की जा रही है.
इस सिलसिले में बुधवार को राजगीर में एक महिला की डेंगू से पीडि़त होने की पहचान की गयी है. डेंगू की चपेट में आयी महिला का इलाज पटना के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में डेंगू मरीजों की संख्या एक से बढ़ कर दो हो गयी है. इससे पहले राजगीर में डेंगू का एक मरीज मिल चुका है. राजगीर प्रखंड क्षेत्र के मिल्की पर गांव निवासी सुधा देवी को डेंगू ने डंक मार कर बीमार कर दिया है. सुधा देवी के खून के सैंपल की जांच में डेंगू बीमारी की पुष्टि हुई है.
जिले में डेंगू कंफर्म मरीजों की संख्या हुई 20 : जिले में डेंगू के कंफर्म मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती ही जा रही हे. हालांकि डेंगू के डंग को कम करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार ठोस कदम उठाने में लगा है. बावजूद इसका डंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.
जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारी डेंगू मच्छर के लार्वा मारने के लिए मालाथियॉन की फॉगिंग कराने में जुटी है. प्रभावित क्षेत्रों में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से फॉगिंग करायी जाती है. वहीं बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में नगर निगम की ओर से इसकी फॉगिंग करायी जा रही है.
शहर में डेंगू के छह मरीज : जिले में अब तक डेंगू के 20 कंफर्म मरीज मिले हैं. जिसमें से सर्वाधिक बिहारशरीफ शहर में छह मरीज है. इसके बाद इस्लामपुर एवं हरनौत प्रखंड क्षेत्रों में अब तक डेंगू के दो-दो मरीज मिल चुके हैं.
इस बार डेंगू ने सबसे पहले अपना डंक थरथरी प्रखंड के थरथरी बिगहा पर मारा था. इसके बाद इसका डंक अब तक जिले के 11 प्रखंडों में कमोबेश मार चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें