17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटो जायेगा…जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर युवकों का हंगामा

फोटो जायेगा…जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर युवकों का हंगामा 30जीडब्ल्यूपीएच10-प्रखंड कार्यालय के सामने हंगामा करते युवक कांडी (गढ़वा). जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर युवकों ने मंगलवार की देर शाम प्रखंड कार्यालय पर हंगामा किया. ये युवक आर्मी बहाली, छात्रवृत्ति व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की बहाली में शामिल होने के लिए जाति प्रमाण पत्र […]

फोटो जायेगा…जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर युवकों का हंगामा 30जीडब्ल्यूपीएच10-प्रखंड कार्यालय के सामने हंगामा करते युवक कांडी (गढ़वा). जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर युवकों ने मंगलवार की देर शाम प्रखंड कार्यालय पर हंगामा किया. ये युवक आर्मी बहाली, छात्रवृत्ति व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी की बहाली में शामिल होने के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाने प्रखंड कार्यालय पहुंचे थे. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे युवकों ने बताया कि उन लोगों ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय में आवेदन जमा किया था. जिसमें कई आवेदनों को अधूरा बता कर छांट दिया गया. इसके बाद भी लगभग 150 आवेदन बीडीओ के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया था. लेकिन बीडीओ आवेदन की जांच करने की बात कह कर सभी आवेदन को अपने साथ घर लेते गये. युवकों ने बताया कि उन्होंने पूरे कागजात के साथ आवेदन जमा किया था. लेकिन प्रखंड कर्मियों द्वारा जान-बूझकर परेशान किया जा रहा है. नियोजन हेतु आवेदन को शैक्षणिक बताकर आवेदन के बाद खतियान लगाने की बात कही जा रही है. युवकों में शशि कुमार रौशन, रंजीत कुमार, राजकुमार, अंगद कुमार, विजय कुमार गुप्ता, जयंत कुमार रवि आदि का नाम शामिल है.जांच के बाद ही मिलेंगे प्रमाण पत्र : बीडीओ इस संबंध में बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने कहा कि आवेदन की जांच करने के बाद ही जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें