बीजिंग : चीन के सुदूर दक्षिणी गुआंग्शी क्षेत्र में आज सरकारी इमारतों को निशाना बनाकर किए गए 15 पार्सल बम विस्फोटों में सात लोग मारे गए, 51 लोग घायल हुए, जिससे पूरे देश में दुख की लहर दौड़ गई.
आधिकारिक मीडिया ने इस बारे में बहुत कम जानकारी दी, लेकिन सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों से बम विस्फोटों से हुए भारी नुकसान का पता चलता है. विस्फोट आज अपराह्न तीन बजकर 50 मिनट पर लियूचेंग काउंटी और उसके आसपास के इलाके में हुए.
सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट पार्सल बमों से हुए। इस दौरान 17 स्थानों को निशाना बनाया गया, जिनमें शापिंग मॉल, जेल, काउंटी सरकारी कार्यालय, सुपरमार्किट, परिवहन केंद्र, अस्पताल, सब्जी बाजार जैसे स्थान शामिल हैं. एजेंसी ने इस संबंध में वेइ उपनाम वाले 33 वर्षीय व्यक्ति के संदिग्ध होने की बात पुलिस के हवाले से कही है. इस संबंध में और कोई विवरण नहीं दिया गया.
लियुचेंग काउंटी के सरकारी दफ्तर में और आसपास के क्षेत्रों में विस्फोट हुए. पहला विस्फोट अपराह्न तीन बजकर पचास मिनट पर हुआ. ऑनलाइन पोस्ट की गयी तस्वीरों में दापू टाउनशिप में एक भवन आधा गिरा दिख रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने सड़कों पर क्षतिग्रस्त वाहन भी देखे. बचाव दल के लोग मौके पर पहुंच गए हैं.
शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोटक एक्सप्रेस डिलिवरी पैकेजों के भीतर रहे होंगे. लियुचेंग काउंटी के लोक सुरक्षा अधिकारी काइ तियानलाई ने मीडिया को बताया कि कुल 60 संदिग्ध कूरियर पार्सल की पहचान की गई है. पांच व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की मौत बाद में अस्पताल में हुई.