एसपी ने आधे घंटे तक कुसुंडा जीएम एके सिंह, पीओ एके दत्ता से कोल डंप से जुड़े विवाद के मामले के बारे में पूछताछ की. उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा सख्ती नहीं बरतने पर नाराजगी जतायी. थानेदार को नामजद अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी ने घटना के लिए बीसीसीएल प्रबंधन की गलती बतायी गयी. कहा नियमों की अनदेखी कर वार्ता में लिए गये निर्णय को दरकिनार किया गया.
Advertisement
कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई : एसपी
धनबाद/केंदुआ . बीसीसीएल के लोडिंंग प्वाइंट व कोल डंपों पर मजदूरों को काम देने के नाम पर रंगदारी व वर्चस्व को लेकर हो रही हिंसक झड़प को एसपी राकेश बंसल ने गंभीरता ले लिया है. उन्होंने थानेदारों को कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निबटने को कहा गया है. एसपी मंगलवार को केंदुआडीह पहुंचे व […]
धनबाद/केंदुआ . बीसीसीएल के लोडिंंग प्वाइंट व कोल डंपों पर मजदूरों को काम देने के नाम पर रंगदारी व वर्चस्व को लेकर हो रही हिंसक झड़प को एसपी राकेश बंसल ने गंभीरता ले लिया है. उन्होंने थानेदारों को कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निबटने को कहा गया है. एसपी मंगलवार को केंदुआडीह पहुंचे व गोधर डंप विवाद की समीक्षा की.
गोधर 14 नंबर डंप में दूसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा : केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधर 14 नंबर डंप में सोमवार को हुई हिंसक झड़प के बाद दूसरे दिन मंगलवार को भी ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. सुबह से ही पूरे क्षेत्र में सन्नाटा छाया रहा. जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अंजनी प्रसाद पूरे दिन जमे रहे. पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में बना रहा. कुसुंडा धनसार से लोडिंग मजदूरों द्वारा लोड किये जाने वाले ट्रक गोधर कांटा के इंट्री गेट के पास खड़े रहे, लेकिन गाड़ियां इंट्री नहीं हो सकी. गोधर में जमसं बच्चा गुट के नीरज समर्थक कुछ मजदूर गोधर कांटा घर के समीप धरना पर बैठे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement