10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

¹छापेमारी में गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में पुलिस ने साढ़े चार किलो गांजा के साथ पान दुकानदार मिठु कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मिठु की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पिता भजनपट्टी निवासी रामविलास यादव को घर से गांजा,चाकू, सिगरेट व पैकिंग के […]

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में पुलिस ने साढ़े चार किलो गांजा के साथ पान दुकानदार मिठु कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

मिठु की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पिता भजनपट्टी निवासी रामविलास यादव को घर से गांजा,चाकू, सिगरेट व पैकिंग के लिये रखे गये खाली प्लास्टिक के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बरामद गांजा की कीमत बाजार में 50 हजार से अधिक बतायी जा रही है. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास के नेतृत्व में की गयी छापेमारी की भनक लगते ही गांजा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया.

गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने शहर के कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही सभी फरार हो गये थे.

नेपाल से मंगाता था गांजा
गिरफ्तार अवैध व्यवसायियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह नेपाल से गांजा मंगाया करता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावे वीरपुर व अन्य क्षेत्रों से भी इसकी आपूर्ति की जाती है.
एसडीपीओ श्री विश्वास ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के बयान की जांच कर नेटवर्क का पता कर कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि पुलिस ने इन दोनों के पास से 23 पैकेट सिगरेट, दर्जनो पाउच गांजा व खाली पन्नी बरामद किया है.
अनवरत होगी छापेमारी
सदर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा अनवरत छापेमारी कर अवैध शराब व गांजा बरामद करने का प्रयास शुरू कर दिया है. जल्द ही कई अन्य कारोबारी भी सलाखों के अंदर होंगे.
इधर पुलिस कार्रवाई की आमलोगों ने काफी सराहना करते शहर के अन्य हिस्सों में बिक रहे अवैध शराब व गांजा पर रोक लगाने की मांग की है. छापेमारी में सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुअनि नीतेश कुमार सहित पुलिस जवान शामिल थे. कहते हैं एसडीपीओ
इस संबंध में सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी अनवरत जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें