Advertisement
सीएम ने लिया पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा, बोले दो का कार्यक्रम झारखंड में रचेगा इतिहास
दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री के दुमका दौरा और मुद्रा योजना को लेकर न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता, बल्कि आम लोगों में काफी उत्साह है. यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा, झारखंड में नया इतिहास रचेगा. लालू-नीतीश खेल रहे बिहार में जाति कार्ड : पत्रकारों द्वारा बिहार चुनाव पर पूछे जाने पर रघुवर दास […]
दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री के दुमका दौरा और मुद्रा योजना को लेकर न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता, बल्कि आम लोगों में काफी उत्साह है. यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा, झारखंड में नया इतिहास रचेगा.
लालू-नीतीश खेल रहे बिहार में जाति कार्ड : पत्रकारों द्वारा बिहार चुनाव पर पूछे जाने पर रघुवर दास ने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और झारखंड चुनाव की तरह बिहार में भी जदयू और राजद की बुरी हार होगी. ये दोनों दल जंगलराज लाना चाहते हैं उसमें वे सफल नहीं होंगे. उनके द्वारा जाति का कार्ड खेला जा रहा है. इसमे उन्हें सफलता नहीं मिलेगी. जात-पात से उपर उठ कर जनता उन्हें ठुकरायेगी.
सीएम ने बैंक प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, कहा बैंक खुले मन से ऋण देकर करें सहयोग
दुमका. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं बैंक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आर्थिक रूप से सुपर पावर बनाने की दिशा में मुद्रा योजना एक महत्वपूर्ण पहल है. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में सीएम ने कहा कि बैंक खुले मन से ऋण देने में लोगों का सहयोग करें. ऋण की अदायगी में राज्य सरकार बैंक के साथ खुले मन से सहयोग करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल ऋण नहीं है, बल्कि भारत के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग को सशक्त करने का एक प्रयास है. वित्त एवं योजना सचिव अमित खरे ने प्रत्येक बैंक के लक्ष्य एवं उनके अद्यतन प्रगति की समीक्षा की.
खूंटी में 43 अफसरों की तैनाती दो दिनों तक रहेंगे प्रतिनियुक्ति पर
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी कार्यक्रम को लेकर राज्य प्रशासनिक सेवा के 43 पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. उन्हें एक व दो अक्तूबर को वहां प्रतिनियुक्त किया गया है. इसका आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया है.
अपर समाहर्ता स्तर के अफसर
सुरेंद्र कुमार वर्मा, राजस्व पदाधिकारी आवास बोर्ड, बिंदु माधव प्रसाद सिंह, उप सचिव जल सासंधन
एसडीअो स्तर के अफसर
मनोज कुमार, डीएसअो रांची, राज महेश्वरम, डीटीअो चाईबासा, चिंटू दोरायबुरु, उप निदेशक टीआरआइ, चंद्रभूषण सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता.
बेसिक ग्रेड के अफसर
किस्टो कुमार बेसरा बीडीअो बेड़ो, हरिवंश पंडित, बीडीअो लापुंग, प्रवीण कुमार, बीडीअो चान्हो, गोपी उरांव, बीडीअो मांडर, जागो महतो, बीडीअो सिल्ली, सलमान जफर, बीडीअो बुंडू, कुलदीप कुमार, बीडीअो नगड़ी, नीत निखिल सुरीन, बीडीअो इटकी, रोहित सिंह बीडीअो खलारी, शीलवंत सिंह, बीडीअो बुढ़मू, रतन कुमार सिंह बीडीअो सोनाहातू, संजय कुमार कोनगाड़ी, बीडीअो राहे, मृत्युंजय कुमार, बीडीअो डुमरिया, सच्चिदानंद महतो, बीडीअो पटमदा, पवन महतो, बीडीअो रामगढ़ सदर, कुमार अभिनव स्वरूप, बीडीअो पतरातू, जय कुमार राम, बीडीअो मांडू, विकास तिर्की, बीडीअो चितरपुर, लेखराज नाग, बीडीअो मंझगांव, बी सारु, बीडीअो बंदगांव, समीर रेनियर खलखो, बीडीअो चक्रधरपुर, बंधन लॉग, सुलेमान मुंडारी, बीडीअो बानो, उमेश कुमार स्वांसी, बीडीअो गुमला, राकेश कुमार गोप, बीडीअो सिसई, महेंद्र कुमार, सीअो कामडारा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement