जमुई : एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर ) और बिहार एलेक्शन वॉच के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय के प्रांगण में मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रधानाचार्य रामानंद प्रसाद भगत और एडीआर के राज्य समन्वयक राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित […]
जमुई : एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर ) और बिहार एलेक्शन वॉच के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय के प्रांगण में मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला का उद्घाटन प्रधानाचार्य रामानंद प्रसाद भगत और एडीआर के राज्य समन्वयक राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री भगत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में आप लोग अच्छे और सच्चे प्रतिनिधि का चुनाव करें,
मतदान अवश्य करें.चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है और इसमें मतदान के द्वारा अपनी सहभागिता अवश्य निभाये.क्योंकि इस महापर्व के बाद हमारे राज्य का भविष्य तय होगा. बिहार एलेक्शन वॉच के राज्य समन्वयक राजीव रंजन और नेहरू किसान क्लब के नंदलाल सिंह ने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र का सबसे अहम हिस्सा नागरिक होता है और उस पर विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिनिधि का चुनाव करने की जिम्मेवारी होती है.
इसलिए आप लोग सजग होकर स्वच्छ और ईमानदार छवि वाले लोगों को ही विधायक के रूप में चुने. इस दौरान उपस्थित छात्रों को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया. मौके पर चंद्रदेव गुप्ता,रामकृष्ण विश्वकर्मा,साक्षर भारत के मुख्य समन्वयक नंदकिशोर प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.
शांति समिति की हुई बैठक : सोनो-विधानसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण मतदान को लेकर मंगलवार को गंदर गांव में शांति समिति की एक बैठक अंचलाधिकारी जय राम प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ़
बीते वषोंर् इस गाँव में विशेष आयोजनों के दौरान दो सम्प्रदाय में हुए तनाव के मद्देनजर प्रशासन द्वारा यह बैठक आहूत की गयी़ बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने मतदान में शांति बनाये रखने को लेकर अपील किया़ पदाधिकारी द्वय ने कहा कि आपसी सौहार्द्र बनाकर शांति पूर्वक आप सभी इस मतदान के महापर्व में भाग ले़
मौके पर उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों ने पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमलोगो द्वारा कोई अशांति फैलायी जायेगी और हम सब प्रशासन को पूर्ण सहयोग करेंगे़ मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया अर्जुन यादव,सरपंच अर्जुन सिंह,सुभानी मियां,रामदेव मिस्त्री सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे
सार्थक सोच रखने वाला हो हमारा नेता