खगड़िया : मलेरिया व डेंगू से पूरे देश में लगभग 10 लाख लोगों की मौत प्रतिवर्ष हो रही है. यह दोनों जानलेवा बीमारी है. डेंगू का मच्छर दिन में और मलेरिया का मच्छर रात में काटता है.
उक्त बातें मंगलवार को स्थानीय महिला महाविद्यालय के सभागार में एनएसएस द्वारा आयोजित विशेष सत्र के दौरान जाने माने सर्जन डॉ प्रेम कुमार ने उपस्थित महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने उपस्थित छात्राओं को डेंगू के लक्षण, उपचार के तरीके व बचाव की जानकारी दी.
उन्होंने मलेरिया से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि गंदे पानी में मलेरिया का मच्छर एनोफ्लिज पनपता है. जबकि डेंगू का एडिस एजिप्ट मच्छर स्वच्छ पानी में पनपता है. डॉ प्रेम ने बीमारी से बचाव की जानकारी देते हुए स्वच्छता का संदेश भी दिया.