जमशेदपुर. रेलवे जीएम राधेश्याम ने चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम (डिवीजन कॉमर्शियल मैनेजर) अशोक अग्रवाला का ट्रांसफर कर दिया है. श्री अग्रवाला को चक्रधरपुर डिवीजन से दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच में डिप्टी सीओएम (सीएचजी) के पद पर भेजा गया है.
सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. वहीं आद्रा के सीनियर डिवीजनल अॉपरेटिंग मैनेजर सत्यम प्रकाश को चक्रधरपुर डिवीजन का नया सीनियर डीसीएम बनाया गया है. सत्यम प्रकाश टाटानगर में एरिया मैनेजर के अलावा चक्रधरपुर डिवीजन में डीओएम कंट्रोल पद पर काम कर चुके हैं. वहीं दूसरी अोर सत्यम प्रकाश के आद्रा से चक्रधरपुर डिवीजन में ट्रांसफर होने के कारण आद्रा डिवीजन में सीनियर डीओएम का काम देखने के लिए अजय प्रताप सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
मात्र 10 माह रहे सीनियर डीसीएम अशोक अग्रवाला: चक्रधरपुर डिवीजन में बतौर सीनियर डीसीएम अशोक अग्रवाला मात्र 10 माह रहे. मृदुभाषी अौर मिलनसार स्वभाव के कारण रेलकर्मियों के बीच कम समय में ही उनकी अलग पहचान बन गयी थी.