गीता देवी ने बताया कि सुबह छह बजे एक और महिला के साथ घर से सौ मीटर की दूरी पर फूल तोड़ रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आये और पीछे से चेन लूटने का प्रयास किया. महिला ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन पर पिस्तौल तान गले से चेन लूट ली. इसी दौरान पीछे से आ रहे अखबार बेचने वाले मिश्र जी ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो उस पर भी पिस्तौल तान फरार हो गये.
Advertisement
निशाने पर आधी आबादी
मुजफ्फरपुर: बाइकर्स गैंग ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के आवास के पीछे रविवार की सुबह गीता देवी (60) के गले से सोने की चेन लूट ली गयी. महिला ने शोर मचाया तो अपराधियों ने उसपर पिस्तौल तान दी. पिस्तौल के भय से महिला चुप हो गयी. चेन लूटने के बाद बाइक सवार युवक प्रभात जर्दा […]
मुजफ्फरपुर: बाइकर्स गैंग ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र के आवास के पीछे रविवार की सुबह गीता देवी (60) के गले से सोने की चेन लूट ली गयी. महिला ने शोर मचाया तो अपराधियों ने उसपर पिस्तौल तान दी. पिस्तौल के भय से महिला चुप हो गयी. चेन लूटने के बाद बाइक सवार युवक प्रभात जर्दा फैक्टरी की ओर भाग गये. महिला ने अपने पति राज किशोर प्रसाद को इसकी सूचना दी. सूचना के मौके पर पहुंचे राज किशोर प्रसाद ने नगर थाना पुलिस को घटना के बारे में बताया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शाम तीन बजे महिला से बयान लेने पहुंची.
नौ घंटे के बाद पहुंची पुलिस
घटना की सूचना सुबह ही नगर थाना के सरकारी मोबाइल पर दी गयी. सूचना देने के एक घंटे बाद तक स्थानीय लोग घटनास्थल पर ही पुलिस का इतजार करते रहे, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. अंत में थक हार कर सभी अपने-अपने घर चले गये. शाम तीन बजे गीता देवी के पति के मोबाइल पर नगर थाना पुलिस फोन कर घटना की जानकारी लेने पहुंची. स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर पुलिस घटना के तुरंत बाद पहुंच जाती, तो शायद बाइकर्स गैंग के युवकों को पीछा कर पकड़ जा सकता था. लेकिन पुलिस घटना के नौ घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची.
24 घंटे में लूट की दूसरी घटना
बाइकर्स गैंग बेखौफ महिलाओं के गले से चेन लूट रही है. बाइकर्स गैंग ने 24 घंटे में दूसरी बार महिला की चेन लूट कर साबित कर दिया कि उन्हें पुलिस का खौफ नहीं है. पुलिस हर बार चेन लूटने के बाद यही आश्वासन देती है कि जल्द ही बाइकर्स गैंग के युवक पकड़े जायेंगे. लेकिन अब तक एक भी बाइकर्स गैंग पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement