जसीडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी के कैथ टोला डोमासी निवासी शिवा चौरसिया उर्फ महर चौरसिया (30 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर जसीडीह थाने के एएसआइ एन शर्मा पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर लाश को कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार, मृतक की […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी के कैथ टोला डोमासी निवासी शिवा चौरसिया उर्फ महर चौरसिया (30 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर जसीडीह थाने के एएसआइ एन शर्मा पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन कर लाश को कब्जे में ले लिया.
पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी गुड़िया देवी ने कहा कि शनिवार की रात करीब 10 बजे उसका पति शिवा चौरसिया घर आया और दरवाजा खुलवा कर कमरे में जाकर सो गया. इसी दौरान बेटी को शौच के लिए ले गये और वापस लौट कर आये तो देखा कि पति गले में फांसी लगा कर छत से लटक कर जान दे दी है.
जसीडीह थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. लोगों ने बताया कि मृतक माल वाहक गाड़ी चलाता था. बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के घाघर गढा के एक मकान में भाड़े पर रह रहे ऑटो चालक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी.