14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयार्क रवाना, आज ओबामा से करेंगे आतंकवाद पर चर्चा

सैन जोस : अमेरिका में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सैन होजे के सैप सेंटर में भारतीयों के बीच पहुंचे. यहां भी उन्होंने इशारों-इशारों में यूपीए के भ्रष्‍टाचार की चर्चा की. यहां क़रीब 18 हज़ार भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे. इस कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

सैन जोस : अमेरिका में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सैन होजे के सैप सेंटर में भारतीयों के बीच पहुंचे. यहां भी उन्होंने इशारों-इशारों में यूपीए के भ्रष्‍टाचार की चर्चा की. यहां क़रीब 18 हज़ार भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे. इस कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू यार्क रवाना हो गये. उन्होंने अपने आज के संबोधन में पाकिस्तान द्वारा उत्पादित आतंक का भी जिक्र किया और बराक ओबामा के साथ होने वाली बैठक में आतंकवाद पर चर्चा करने के संकेत दिए.

मोदी आज न्यूयार्क में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रास्वां ओलोंद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में शामिल हैं. इस संबंध में जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने कल बताया कि प्रधानमंत्री का दुनिया के कई देशों के नेताओं के साथ मिलने का कार्यक्रम है जिसमें कतर के अमीर हमाद बिन खलीफा अल थानी, मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो और फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास शामिल हैं. बैठक प्रधानमंत्री के सैन फ्रांस्सिको से न्यूयार्क लौटने के कुछ ही घंटे बाद होगी. मोदी पिछले तीन दशक से भी अधिक समय में सिलिकॉन वैली जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं.

अपने सप्ताहांत प्रवास में सिलिकॉन वैली की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री टेसला, फेसबुक, गूगल के परिसरों में गए और एप्पल के सीईओ टिम कुक समेत कई अन्य कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठकें कीं. अधिकारी ने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैमरन से मोदी की मुलाकात का कार्यक्रम अंतिम क्षणों में जोडा गया है. इन द्विपक्षीय बैठकों के अलावा मोदी संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की मेजबानी में आयोजित दोपहर के भोज में भी शामिल होंगे और ओबामा द्वारा संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षण पर बुलाई गई बैठक को संबोधित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें