15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी ने कहा, मार्क जुकरबर्ग ने विज्ञान और आध्‍यात्‍म को जोड़ने का काम किया

न्‍यूयॉर्क :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका स्थित फेसबुक हेडक्‍वार्टर पहुंचे और मार्क जुकरबर्ग के साथ सवाल-जवाब करते हुए कहा, मार्क मैं आपका बहुत बड़ा आभारी हूं कि आपने यहां बुलाकर मुझे दुनिया के लोगों के साथ जुड़ने का मौका प्रदान किया. जुकरबर्ग ने आज फेसबुक हेडक्‍वार्टर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्‍वागत किया. फेसबुक हेडक्‍वार्टर […]

न्‍यूयॉर्क :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका स्थित फेसबुक हेडक्‍वार्टर पहुंचे और मार्क जुकरबर्ग के साथ सवाल-जवाब करते हुए कहा, मार्क मैं आपका बहुत बड़ा आभारी हूं कि आपने यहां बुलाकर मुझे दुनिया के लोगों के साथ जुड़ने का मौका प्रदान किया.

जुकरबर्ग ने आज फेसबुक हेडक्‍वार्टर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्‍वागत किया. फेसबुक हेडक्‍वार्टर घुमने के बाद मोदी से जुकरबर्ग ने सवाल-जवाब का सिलसिला आरंभ किया. जुकरबर्ग के साथ-साथ कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी प्रधानमंत्री से सवाल पूछे. मां और पिता के बारे में पूछे जाने पर मोदी भावुक हो गये. उनका गला रुंध गया.

जुकरबर्ग का सवाल – दुनिया भारत को आशा भरी नजरों से क्यों देखता हैं?

मोदी का जवाब – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुकरबर्ग की तारीफ करते हुए कहा, मार्क ने विज्ञान और आध्‍यात्‍म को एक साथ जोड़ने का काम किया है. पीएम मोदी ने कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र वाला देश है. भारत तेजी से अर्थव्‍यवस्‍था के रूप में उभरता हुआ देश है. हमारी सरकार ने 15 महीने में देश को नयी पहचान दिलाया है. हमने खोया हुआ विश्वास पाया है.

मोदी ने कहा, जब मैंने सोशल मीडिया को अपनाया तो मुझे भी नहीं पता था कि मैं कभी CM, PM बनूंगा. दुनिया ने मुझे जैसा हूं वैसा स्वीकार किया. सोशल मीडिया लोकतंत्र की एक बहुत बड़ी ताकत बन गया है. सोशल मीडिया के कारण हर रोज वोटिंग होती है, हर रोज पता चलता है कि मैं जो कर रहा हूं गलत है या सही.

सोशल मीडिया ने गवर्नेंस में बहुत बड़ा रोल प्ले किया है. सोशल मीडिया के कारण एक देश के लोग दूसरे देश से जुड़ते हैं. मैं चीन से भी जुड़ा हूं. चाईना में बात करता हूं. सरकार की एक कमजोरी होती है, सरकार और जनता के बीच खाई, इस खाई का पता 5 साल में चलता था अब हर रोज चलता है.

सवालः भारत सरकार के पास महिला सशक्तिकरण के लिया क्‍या योजना है ?

इस सवाल के जवाब में मोदी ने कहा, दुनिया में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जहां नारी को देवी के रूप में पूजा जाता है. हमारी सरकार महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए काम कर रही है. भारत को अगर आर्थिक रूप से विकास करना है तो आधी आबादी को घर के बाहर लाना होगा. विकास यात्रा में आधी आबादी का अहम योगदान है. मोदी ने कहा, मेरी सरकार ने महिलाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना की शुरुआत की है.

सवाल – आपके जीवन में मां और पिता का क्‍या योगदान है ?

मोदी का जवाब – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे जीवन में मां-बाप का बहुत बड़ा रोल रहा है. मैं एक बहुत गरीब परिवार में जन्‍मा. मैंने स्‍टेशन पर चाय बेचकर बड़ा हुआ. मैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का, भारत के लोगों का आभारी हूं कि मुझे, चाय वाले को देश का प्रधानमंत्री बनाया.

* फेसबुक सीईओ ने ‘डिजीटल इंडिया’ के प्रति समर्थन जाहिर किया

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ‘डिजीटल इंडिया’ के प्रति आज अपना समर्थन जाहिर किया और ग्रामीण जनता को इंटरनेट से जोड़ने की नरेन्द्र मोदी सरकार की कोशिश को लेकर उनकी सराहना करने के लिए अपना ‘प्रोफाइल पिक्चर’ बदल दिया है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘‘इंटरनेट से ग्रामीण समुदायों को जोड़ने तथा लोगों को ऑनलाइन और अधिक सेवाएं मुहैया करने की भारत सरकार की कोशिश…डिजीटल इंडिया के समर्थन में मैंने अपना प्रोफाइल पिक्चर बदल दिया है.’ उन्होंने अपने फॉलोअर से डिजीटल इंडिया पहल को अपना समर्थन जाहिर करने को कहा है.

नये प्रोफाइल पिक्चर में जुकरबर्ग तिरंगे के तीन रंगों के बीच मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. समर्थन के लिए जुकरबर्ग का शुक्रिया अदा करते हुए मोदी ने भी अपना प्रोफाइल पिक्चर बदल लिया. नयी प्रोफाइल पिक्चर में मोदी का चेहरा भी तिरंगे के तीन रंगों के बीच है. प्रधानमंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है, ‘‘समर्थन के लिए मार्क जुकरबर्ग धन्यवाद. मैंने एक डिजिटल इंडिया की दिशा में कोशिशों के समर्थन में अपना डीपी बदल लिया है.’

Thanks Mark Zuckerberg for the support. I changed my DP in support of the efforts towards a Digital India. Your too can change your DP at fb.com/supportdigitalindia

Posted byNarendra ModionSunday, September 27, 2015

* एक नजर में फेसबुक हेडक्‍वार्टर

अमेरिका स्थि‍त फेसबुक हेडक्‍वार्टर 4.5 लाख स्‍कवायर फुट क्षेत्र में फैसला है. इसमें कुल 11 हजार कर्मचारी काम करते हैं. फेसबुक ऑफिस की छत में 9 एकड़ क्षेत्र में बगीचा है, जिसमें कुल 400 पेड़ लगे हुए हैं. बताया जाता है कि पेड़ के निचे भी फेसबुक के कर्मचारी काम कर सकते हैं. फेसबुक 17.44 करोड़ की कंपनी है. उसकी शुरुआत 4 फरवरी 2004 में मार्क जुकरबर्ग ने की थी.

* अमेरिका के बाद भारत में सबसे अधिक फेसबुक का इस्‍तेमाल किया जाता है

ज्ञात हो अमेरिका के बाद भारत में सबसे अधिक फेसबुक का इस्‍तेमाल किया जाता है. भारत में लगभग 12.5 फीसदी लोग ही इंटरनेट का प्रयोग करते हैं. जुकरबर्ग भारत में इंटरनेट का दायरा बढ़ाना चाहते हैं. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना है कि अगले साल तक भारत के अधिकांश गांवों को ब्रॉडबैंड सेवा से जोड़ दिया जाए.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कैलिफोर्निया के सैन होज़े में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेक्‍नोलॉजी कंपनियों के टॉप सीइओ के साथ डिजिटल डिनर में शामिल हुए. इस डिजीटल इंडिया के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया और सोशल मीडिया के प्रभाव से प्रभावित होती दुनिया का जिक्र किया.

प्रधानमंत्री ने यहां सिलिकन वैली के मुख्य कार्यकारियों (सीईओ) को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ हमने राष्ट्रीय आप्टिकल फाइबर नेटवर्क का आक्रामक विस्तार शुरु किया है जिससे छह लाख गांवों को ब्राडबैंड से जोड़ा जा सकेगा. हम स्कूलों और कालेजों को ब्रांडबैंड से जोडेंगे.

मोदी ने बताया, ‘‘गूगल से जुड़ते हुए हम शीघ्र ही अपने देश के 500 रेलवे स्टेशनों को वाईफाई के तहत लायेंगे. ‘ इस अवसर पर एडॉब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शांतनु नारायण, माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, क्वॉलकॉम के कार्यकारी चेयरमैन पॉल जैकब्स तथा गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें