पटना : मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज मुहल्ले में शनिवार की सुबह खिड़की से घर में प्रवेश कर रहे चोर को लोगों ने पकड़ लिया, इसके बाद मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया.
थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रिकाबगंज मुहल्ला निवासी रामबाबू यादव के घर में खिड़की के रास्ते चोरी की मंशा से प्रवेश कर रहा था. इसी दरम्यान शीला देवी की नजर पड़ गयी, उसने शोर मचा दिया.
इसके बाद आस-पास के लोग जुट गये और चोर को पकड़ मारपीट किया. इसी बीच सूचना पाकर गश्ती दल भी पहुंच गयी. लोगों ने पकड़ में आये आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया युवक इंदरजीत यादव है, जो दीदारगंज का रहने वाला है. हालांकि स्थानीय लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी युवक के साथ दो और लोग थे. जो भागने में सफल रहे. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये युवक से पूछताछ चल रही है. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी.