शाम में बिना सुरक्षा शहर देखने निकले सीएम,हिनू शनि मंदिर में की पूजा,मेन रोड का भी लिया जायजा
रांची : शाम करीब 6.30 बजे मुख्यमंत्री रघुवर दास शहर का औचक निरीक्षण पर निकल पड़े. सीएम शाम में करीब एक घंटे तक शहर की सड़कों पर गोपनीय तरीके से घूमते रहे.जिला प्रशासन तक को भी इसकी खबर नहीं दी गयी थी. सीएम के साथ न सुरक्षाकर्मी थे और न ही काफिला. राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार की गाड़ी में उनके साथ सीएम सीक्यूरिटी के एएसपी चंदन सिन्हा भी थे़ सीएम सबसे पहले हिनू चौक पहुंचे.
वहां शनि मंदिर में पूजा-अर्चना में भी शामिल हुए़ मंदिर के पुजारी भी उन्हें पहचान नहीं सके. सीएम ने इसके बाद ड्राइवर को निर्देश दिया कि दिन में जैसे-जैसे मेन रोड से गुजरे थे, वैसे ही उन्हीं रास्तों पर ले चलें.सीएम डोरंडा भी पहुंचे. वहां कार में बैठे-बैठे ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वह दरअसल यह देखना चाहते थे कि दिन में जहां अशांति थी, इस समय वहां क्या माहौल है. पुलिस तैनात है या नहीं.
शाम में डोरंडा में भी पुलिस के जवान मुस्तैद थे. इसके बाद सीएम ओवरब्रिज व सुजाता चौक पार करते हुए चर्च काॅम्पलेक्स के पास पहुंचे. उन्होंने गाड़ी रोकने का आदेश दिया. सीएम करीब 10 मिनट तक कार में ही बैठे रहे.
आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद वह डेली मार्केट पहुंचे. वहां भी स्थित का जायजा लिया. फिर अलबर्ट एक्का चौक के पास करीब पांच मिनट तक गाड़ी में ही बैठ कर जायजा लिया. इसके बाद वह अपने आवास चले गये.
सांप्रदायिक और सामाजिक सौहार्द्र रांची की परंपरा : रघुवर
रांची : शहर का माहौल बिगड़ता देख मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को खुद रांची की सड़कों पर निकले. लोगों तक खुद पहुंचे और शांति व्यवस्था वा सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की.इस क्रम में सीएम हिनू से लेकर महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) तक लगभग एक घंटे तक लोगों से मिलते रहे. लोगों को समझाया, अमन-चैन कायम रखने का लोगों से आश्वासन लिया. शहर के प्रबुद्ध लोगों से भी मिले, जब शहर शांत हुआ तब सीएम अपने आवास गये.
जमशेदपुर से लौटते ही पहले अशांत इलाकों में गये
मुख्यमंत्री जमशेदपुर में थे. वह दिन के 11.50 बजे हेलीकॉप्टर से रांची पहुंचे. वह सीधे हिनू चौक गये. वहां खड़े लोगों से बात की. उन्हें समझाया. लोग आक्रोशित थे.सीएम ने कहा कि जो भी दोषी है उनपर कार्रवाई करेंगे. सरकार उपद्रवियों को नहीं छोड़ेगी. लोग शांति बनाये रखें. इसके बाद सीएम इंदिरा पैलेस के पास भी रुके. फिर आइलेक्स के पास गये. वहां लोग नारेबाजी कर रहे थे. सीएम ने सबको समझाया. जाम हटवाया.सीएम हिनू पुल के पास पहुंचे और लोगों की बातें सुनी. कहा कि रांची के सारे लोग शांतिप्रिय हैं. ऐसी हरकतें लोग नहीं करते. जरूर किसी ने जानबूझ कर शरारत की है, तब ऐसी घटना हो रही है. सीएम के समझाने पर लोग हट गये.
सीएम का काफिला फिर एकरा मसजिद के पास रुका. वहां भी लोगों की भीड़ थी. सीएम सीधे उनके बीच चले गये. लोगों से कहा कि क्या बात है, मुझे बतायें. सीएम ने कहा : सरकार सबको सुरक्षा देगी, कहीं किसी की साजिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा. फिर सीएम उर्दू लाइब्रेरी के पास व डेली मार्केट के पास रुके, लोगों से बात की.इसके बाद उन्होंने बजरंग मंदिर के पास खड़े लोगों से भी बात की. अलबर्ट एक्का चौक के पास वह रुके. आम लोगों से शांति की अपील की. फिर सीएम वापस मेन रोड की ओर चल पड़े. वह काली मंदिर गली में भी गये, जहां लोगों को समझाया. इसके बाद वह पंजाब स्वीट हाउस के पास रुके. वहां चेंबर के अध्यक्ष पवन शर्मा व अन्य व्यवसायी थे.
सीएम ने सबसे बात की. कहा कि चेंबर के लोग भी शांति बनाने की पहल करें और लोगों को समझाये. श्री शर्मा ने कहा कि चेंबर सभी से शांति की पहल कर रहा है. इसके बाद सीएम फिर हिनू पहुंचे. वहां इलाहाबाद बैंक के पास डीआइजी अरुण कुमार तैनात थे. सीएम वहां उतरे. डीआइजी को कुछ अावश्यक निर्देश दिया. इसके बाद वह सीएम आवास लौट गये. सीएम के साथ डीजीपी डीके पांडेय, एडीजी एसएन प्रधान भी थे.