इलाहाबाद : सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर को आज उनके सहयोगियों के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह जिले के काचरी गांव जा रही थीं, जहां एक बिजली संयंत्र के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण किये जाने के खिलाफ प्रदर्शनकरी किसानों का पुलिस से टकराव हुआ था.
अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी योजना जिला प्रशासन से पूर्व अनुमति के बिना संवेदनशील क्षेत्र में जाने की थी.’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अतिरिक्त, इस तरह का दौरा करने के लिए यह अनुचित समय है. पंचायत चुनावों के चलते आचार संहिता लागू है और काचरी दौरे की अनुमति के लिए किसी आग्रह पर विचार नहीं किया जाता.’ प्रस्तावित करछना तापीय विद्युत संयंत्र के स्थल काचरी में इस महीने के शुरू में भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर किसानों ने हिंसक प्रदर्शन किये थे.