मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि युवाओं को बच्चों से मासूमियत, ईमानदारी और सच्चाई सीखनी चाहिए जो देश का भविष्य हैं. एक स्कूल के कार्यक्रम का हिस्सा बने 72 वर्षीय बच्चन ने ब्लॉग पर अपने अनुभव को साझा करते हुए लिखा कि बच्चों के साथ समय बिताना ‘आनंदपूर्ण’ था.
उन्होंने लिखा, ‘उनके बीच जाना आनंदपूर्ण था जो एक दिन देश का भविष्य बनेंगे और देश को चलाएगे…वे मासूम हैं, वे संकोच नहीं करते, न उनमें अहंकार है, न ही कोई डर और न ही कोई द्वेष…” उन्होंने लिखा, ‘उनमें सच्चाई और भोलापन है वह अपने विचार व्यक्त करने में संकोच नहीं करते…हमें उनसे बहुत कुछ सीखने की जरुरत है. ‘
उन्होंने कहा कि इस बार मेरा किरदार पहले से अलग था इस बार बच्चे शिक्षक और मैं छात्र था. अमिताभ ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा की. अमिताभज जल्द ही आगामी फिल्म ‘वजीर’ में नजर आनेवाले हैं.