10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोड़ापोखर: बाजा बजाने के सवाल पर डिगवाडीह 10 नंबर में तनाव, दो समुदाय आमने-सामने

झरिया/जोड़ापोखर. बाजा बजाने के सवाल पर डिगवाडीह 10 नंबर में शुक्रवार को दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये. दोनों पक्षों में नोक-झोंक हो गयी. एक गुट ने झरिया-सिंदरी मार्ग पर लगे लाउडस्पीकर व बॉक्स को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके विराेध में दूसरे गुट के लोग सड़क पर उतर आये. नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग […]

झरिया/जोड़ापोखर. बाजा बजाने के सवाल पर डिगवाडीह 10 नंबर में शुक्रवार को दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये. दोनों पक्षों में नोक-झोंक हो गयी. एक गुट ने झरिया-सिंदरी मार्ग पर लगे लाउडस्पीकर व बॉक्स को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके विराेध में दूसरे गुट के लोग सड़क पर उतर आये. नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने अशांति फैलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग की. इलाके में तनाव को देखते हुए आस-पास की दुकानें बंद हो गयीं. सूचना पाकर जोड़ापोखर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. प्रशासन के आला अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गयी. एसडीएम महेश संथालिया, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डीएन बंका, झरिया सीओ सागरी बराल, सिंदरी इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे, झरिया इंस्पेक्टर एमपी गुप्ता, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर अलीमुद्दीन आदि दल-बल के साथ पहुंच गये. जोड़ापोखर थाना में दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास किया गया. इस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने नोक-झोंक कर माहौल को फिर बिगाड़ दिया.

दोनों पक्षों में तनाव बरकरार है. प्रशासन ने विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए इलाके में आठ दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

इलाके में फ्लैग मार्च : एसडीएम के आदेश पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरे इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. दोनों पक्षों ने एसडीएम को पत्र देकर क्षेत्र में शांति बहाल करने की मांग की है. कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाये. जोड़ापोखर थाना में हुई वार्ता में एसडीएम, सीओ व डीएसपी के अलावा ने दोनों पक्षों के प्रमुख लोग शामिल थे. एसडीएम ने कहा कि किसी भी हालत में शांति भंग नहीं होने दी जायेगी. मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा. सीओ सागरी बराल के नेतृत्व में आठ दंडाधिकारी नियुक्त किये गये. इनमें संजय कुमार, राम देव महतो, छोटे लाल प्रसाद, प्रमोद कुमार प्रसाद, श्री रामजी प्रसाद, अरुण महतो, सुरेश प्रसाद, धनपत पासवान शामिल हैं. इस पर दोनों पक्षों ने सहमति बनाये रखने का आश्वासन दिया. वार्ता में पूजा कमेटी के दिनेश यादव, डाॅ एमके ठाकुर, बिहारी राम, उत्सव राम, भाजपा के गंगा राम, उमेश यादव, कृष्णा अग्रवाल, रिंकू शर्मा, अभिषेक सिंह, राज किशोर जैना, बाजार समिति के पुरुषोत्तम मित्तल, पार्षद आफताब अंसारी, कांग्रेस नेता शमशेर आलम, बेलाल खान, नौशाद खान, मो. समसुद्दीन, आरिफ आलम, मुख्तार खान, वीरेंद्र गुप्ता, कार्तिक हाड़ी आदि शामिल थे.
सांसद व विधायक ने की घटना की निंंदा : सांसद पीएन सिंह, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल ने घटना की निंदा की है. घटनास्थल पर पहुंच कर एसडीएम से मिले और जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की. वहीं विहिप के जिला प्रमुख रतनलाल अग्रवाल, बजरंग दल के उमाशंकर तिवारी भी थाना पहुंचे और घटना की निंदा की. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की.
कैसे बिगड़ा माहौल
स्थानीय लोगों के अनुसार, डिगवाडीह में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लाउडस्पीकर बजाने से एक गुट के लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने बाजा का तार नोच डाला और स्पीकर क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे की बात सुनी और आपस में मामला सुलझा कर सभी चले गये, लेकिन बाद में कुछ असामाजिक तत्वों ने यहां सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.
वार्ता के बाद थाना में हंगामा
वार्ता के कुछ ही मिनट बाद अधिकारियों के समक्ष थाना परिसर में ही शरारती तत्व आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए हाथापाई पर उतर गये. इस पर एसडीएम ने तुरंत हंगामा करने वालों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए कुछ दूर तक खदेड़ा भी लेकिन असामाजिक तत्व भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें