Advertisement
साइबर क्राइम मामले में पड़ताल करने पहुंची रोहतास पुलिस
टेलीकॉम दुकान की रजिस्टर समेत अन्य चीजों का लेखा-जोखा खंगाला जामताड़ा : देश में साइबर क्राइम का मामला हो और जामताड़ा का नाम ना आये ऐसा शायद ही हो सकता है.शुक्रवार को भी बिहार के रोहतास की पुलिस इस मामले में छानबीन को जामताड़ा पहुंची. वहां से आयी टीम ने शहर के सुभाष चौक स्थित […]
टेलीकॉम दुकान की रजिस्टर समेत अन्य चीजों का लेखा-जोखा खंगाला
जामताड़ा : देश में साइबर क्राइम का मामला हो और जामताड़ा का नाम ना आये ऐसा शायद ही हो सकता है.शुक्रवार को भी बिहार के रोहतास की पुलिस इस मामले में छानबीन को जामताड़ा पहुंची. वहां से आयी टीम ने शहर के सुभाष चौक स्थित टेलीकॉम नामक दुकान में जाकर जांच पड़ताल की. खबर है कि अकबरपुर रोहतास के मिसवा अहमद नामक पत्रकार के बैंक खाते से 42618 रुपये से ऑन लाइन मार्केर्टिंग साइबर अपराधियों ने की थी.
उक्त पत्रकार को फोन कर अपराधियों ने पिन नंबर पता कर लिया था. जिस मोबाइल नंबर से पत्रकार को फोन किया गया था वह जामताड़ा की एक दुकान से जारी किया गया था, जो गिरिडीह के अहिल्यापुर के मो साहिद अंसारी के नाम से था. पुलिस ने दुकानदार तबारक अंसारी से गहन पूछताछ की. साथ ही उन्हें रोहतास में उपस्थित होने का नोटिस भी जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement