बरही : मारपीट की घटना में जुगेश्वर महतो पिता स्व़ जीतन महतो, दशरथ प्रसाद, दिनेश्वर प्रसाद दोनों के पिता जुगेश्वर महतो, अजित कुमार मंडल पिता महादेव मंडल, संजय मंडल पिता मूरत मंडल, फूलमती देवी पति मूरत मंडल सभी ग्राम महुगसजया निवासी घायल हो गये़
सभी का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया़ गंभीर रूप से घायल दशरथ प्रसाद को प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया़