17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉफी विद् डॉक्टर में आज ह्रदय रोग पर होंगे सवाल-जवाब

पटना : कॉफी विद् डॉक्टर के दूसरे संस्करण में शनिवार को ह्रदय रोग पर चर्चा होगी. बेली रोड स्थित पारस एचएमआरआइ में अस्पताल के ह्रदय रोग विभाग के वरिष्ठ सलाहकार (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी) डॉ मनीष गुंजन ह्रदय रोग : उपचार एवं रोकथाम विषय पर लोगों के सवाल के जवाब देंगे. यह कार्यक्रम पारस अस्प्ताल में दोपहर […]

पटना : कॉफी विद् डॉक्टर के दूसरे संस्करण में शनिवार को ह्रदय रोग पर चर्चा होगी. बेली रोड स्थित पारस एचएमआरआइ में अस्पताल के ह्रदय रोग विभाग के वरिष्ठ सलाहकार (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी) डॉ मनीष गुंजन ह्रदय रोग : उपचार एवं रोकथाम विषय पर लोगों के सवाल के जवाब देंगे. यह कार्यक्रम पारस अस्प्ताल में दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक चलेगा.
बड़ी संख्या में लोग आमंत्रित
इस चर्चा में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग आमंत्रित किये गये हैं. इसके लिए इच्छुक व्यक्ति नि:शुल्क परामर्श के नंबर 0612-7107744 तथा 9661615361 पर फोन कर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इन नंबरों पर रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को शनिवार की दोपहर ढ़ाई बजे तक पहचान पत्र के साथ पारस अस्पताल के मुख्य द्वार पर रिपोर्ट करना होगा. रजिस्ट्रेशन नंबर व पहचान पत्र का मिलान करने के बाद उनको कार्यक्रम में शामिल कर लिया जायेगा.
जानकारी के लिए करें संपर्क
कॉफी विद् डॉक्टर से संबंधित कोई भी जानकारी या सूचना इ-मेल आइडी brand.patna@prabhatkhabar.in और फेसबुक आइडी https//m.facebook.com/coffeewithdoctor से ली जा सकेगी. विस्तृत जानकारी के लिए प्रभात खबर कार्यालय के नंबर 0612-3058371, 7107744 पर या 9661615361 पर सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
हर 15 दिनों पर होगा कार्यक्रम
कॉफी विद् डॉक्टर कार्यक्रम हर पंद्रह दिन पर शनिवार को होना है. इसमें मरीज सवाल पूछेंगे और डॉक्टर उसका जवाब देंगे. इस प्रोग्राम में पारस अस्पताल के आठ विभाग भाग लेंगे. जो मरीज इस प्रोग्राम में नहीं आ पायेंगे, वे डॉक्टरों द्वारा दिये गये टिप्स को अखबार में पढ़ कर इसका लाभ उठा सकेंगे. इसके लिए हम कार्यक्रम में पूछे जाने वाले सवाल व जवाब हूबहू अखबार में छापेंगे.
डॉक्टर : एक परिचय
डॉ मनीष गुंजन एक अनुभवी इंटरवेंशनल ह्रदय रोग विशेषज्ञ हैं. इन्हें ट्रांस रेडियल कोरोनरी और पेरिफेरल इंटरवेंशन, इपीएस और पीडियाट्रिक इंटरवेंशंस के साथ सभी प्रकार के डिवाइस प्रत्यारोपण में निपुणता है. दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पीटल में परामर्शी और गुड़गांव के मेदांता में एसोसिएट कंसलटेंट रह चुके डॉ मनीष को कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ युवा अन्वेषक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वे कई प्रकाशनों के लेखक व सह लेखक भी रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें