20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेल्डीह क्लब कर्मियों को 20 फीसदी बोनस

जमशेदपुर: बेल्डीह क्लब कर्मचारियों को इस वर्ष 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. शुक्रवार को बेल्डीह क्लब प्रबंधन व यूनियन के बीच हुई वार्ता में समझौता हुआ. जमशेदपुर में इस वर्ष का यह पहला बोनस समझौता है. समझौता के तहत 30 दिन व उससे अधिक काम करने वाले स्थायी कर्मचारी बोनस के हकदार होंगे. बोनस राशि सोमवार […]

जमशेदपुर: बेल्डीह क्लब कर्मचारियों को इस वर्ष 20 प्रतिशत बोनस मिलेगा. शुक्रवार को बेल्डीह क्लब प्रबंधन व यूनियन के बीच हुई वार्ता में समझौता हुआ. जमशेदपुर में इस वर्ष का यह पहला बोनस समझौता है. समझौता के तहत 30 दिन व उससे अधिक काम करने वाले स्थायी कर्मचारी बोनस के हकदार होंगे. बोनस राशि सोमवार को कर्मचारियों के खाते में भेज दी जायेगी.

बोनस समझौते में क्लब के चेयरमैन सुनील भाष्करण, वाइस चेरयमैन आशीष माथुर, मानद सचिव फरजान हिरजी, रिशद चिनॉय, वी सतीश, एएम मिश्रा, इमदाद अली, अमिताभ बख्सी, सुष्मिता घोष, अभिषेक बनर्जी, कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन की अोर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, महासचिव ददन सिंह, स्टाफ रिप्रजेंटेटिव एसएस दास, अजीत सिंह, मो सागर अंसारी ने हस्ताक्षर किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें