17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन ने उड़ा दी है भाजपा नेताओं की नींद : अशोक चौधरी

पटना : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा है कि लोक सभा चुनाव के वक्त प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में महंगाई कम करने, भ्रष्टाचार खत्म करने, हर वर्ष दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने, सौ दिनों में विदेशी बैंकों में जमा काला-धन वापस लाने और प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते […]

पटना : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा है कि लोक सभा चुनाव के वक्त प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में महंगाई कम करने, भ्रष्टाचार खत्म करने, हर वर्ष दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने, सौ दिनों में विदेशी बैंकों में जमा काला-धन वापस लाने और प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये जमा कराने का वायदा किया था. केंद्र में भाजपा की सरकार बने 16 माह हो गये, किंतु पीएम द्वारा किये गये वायदें आज तक पूरे नहीं हुए.
उन्होंने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के मुद्दे पर पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने रघुराज रामन कमेटी बनायी थी. कमेटी ने विस्तृत अध्ययन के बाद ओड़ीसा, पश्चिम बंगाल और बिहार सहित कुछ अन्य राज्यों के पिछड़ेपन का जिक्र किया था. इस रिपोर्ट के आधार पर जब मनमोहन सिंह सरकार कार्रवाई कर रही थी, तभी केंद्र में भाजपा की सरकार बन गयी.
महंगाई, बेरोजगारी, काला धन और विशेष राज्य के दर्जा पर रवि शंकर प्रसाद को जनता को जवाब देना होगा. सच तो यह है कि कांग्रेस, जदयू और राजद के महा गंठबंधन ने भाजपा नेताओं की नींद उड़ा दी है. जनता भाजपा के झूठे वायदों का जवाब देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें