हाजीपुर : वैशाली पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे सतत छापेमारी अभियान के तहत शुक्रवार को एक बड़ी सफलता तब मिली जब 10 भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.
राघोपुर दियारा इलाके में गंगा किनारे संचालित अवैध शराब की इन भट्ठियों पर छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी. राघोपुर थानाध्यक्ष पीके समर्थ के नेतृत्व में संपन्न छापेमारी के दौरान पुलिस ने 150 लीटर अवैध शराब, 200 एमएल के पाउच, पंचिंग मशीन और सैकड़ों गैलन बरामद किये.
कई मामलों के आरोपितों को भेजा गया जेल
महनार. महनार पुलिस ने वर्ष 2004 में नशीला पदार्थ बेचने के दो आरोपितों व धोखाधड़ी व मारपीट कांड के तीन फरार आरोपितों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि 2004 में गांजे का व्यापार करने के मामले में फरार जोगी प्रसाद चौरसिया तथा संजीव उर्फ संजय चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
वहीं 2011 से धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे देशराजपुर निवासी बाला लखिंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं अल्लीपुर हट्टा में मारपीट की घटना के आरोपित राज कुमार राय, बर्फी राय तथा नवल राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.