11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान को ले बीएलओ को दिया गया निर्देश

संवाददाता : दरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर में एक नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ की बैठक बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई़ निर्वाचन पदाधिकारी दरौंदा विधानसभा सह उपविकास आयुक्त राजकुमार ने कहा इपिक वितरण का प्रतिवेदन शत-प्रतिशत निष्पादित करें. उन्होंने कहा कि वे एक-एक […]

संवाददाता : दरौंदा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर में एक नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ की बैठक बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई़

निर्वाचन पदाधिकारी दरौंदा विधानसभा सह उपविकास आयुक्त राजकुमार ने कहा इपिक वितरण का प्रतिवेदन शत-प्रतिशत निष्पादित करें.

उन्होंने कहा कि वे एक-एक अतिरिक्त बीएलओ का नाम बतायें, जिनकी प्रतिनियुक्त की जायेगी़ महिला शिक्षिका को प्राथमिकता दें. जहां भी अल्पसंख्यक मतदाता हैं उस बूथ पर पर्दानशी मतदाताओं की पहचान के लिए महिलाकर्मी की प्रतिनियुक्ति करें.
बैठक में सीओ अशोक कुमार चौधरी, बीइओ अजय कुमार, जेएसएस सरोज कुमार, लालबाबू सिंह, बीएलओ विनोद सिंह, धर्मेंद्र मांझी, मिथलेश तिवारी, विनोद राम, रामबाबू यादव, मधूसुदन सिंह, श्रीनिवास गुप्ता, त्रिलोकी साह आदि शामिल थे़
टिकट नहीं,जनता के वोट से होती है जीत : अवध बिहारी : सीवान. जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने सीवान विधानसभा क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने पर पद से इस्तीफा देने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है़
श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी तो सिर्फ टिकट देती है़, उम्मीदवारों की जीत तो मतदाताओं के वोट से ही होती है़ टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए दबाव बनाये जाने पर निर्णय लिया़ उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर को निर्दर्लीय प्रत्याशी के रूप में वे सीवान विधानसभा क्षेत्र से नामांकन का पाचा दाखिल करेंगे़ शुक्रवार को सीवान विधानसभा क्षेत्र के जमसीकड़ी, गोपलापुर, चकरा, मझवलिया आदि गांवों में जनसंपर्क किया. उनके साथ भगवान दुबे, कन्हैया प्रसाद यादव, राजेंद्र चौधरी, ललन चौधरी, भगवान चौधरी, व्यास यादव थे़
महाराजगंज विस क्षेत्र में आठ पर सीसीए की कार्रवाई : महाराजगंज. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर सह थानाप्रभारी मेराज हुसैन ने आठ लोगों व भगवानपुर के थानाप्रभारी एके मिश्रा ने एक दर्जन असामाजिक तत्वों पर सीसीए की कार्रवाई के लिए सीवान रिपोर्ट की गयी है.
चुनाव में अशांति फैलाने की शंका पर पुलिस प्रशासन ने धारा 107 की कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं मतदाताओं को प्रभावित करनेवालों को पुलिस चिह्नित कर कोर्ट से बांड भराने की अनुशंसा तेजी से कर रही है.
क्षेत्र का किया दौरा : दरौली . शुक्रवार को पूर्व विधायक सह दरौली विधानसभा के माले प्रत्याशी सत्यदेव राम ने चकरी, टडवा, रामपुर, उकरेडी, केवटलिया, खोर, दरौली सहित दर्जना गांवों में जनसंपर्क किया. इस मौके पर शिवनाथ राम, साधु पांडेय, रामदबिला भगत, बच्चा यादव, नन्हे यादव, संजय यादव, अनिल राम, शर्मा यादव, टुनटुन राजभर, निजामुद्दीन अंसारी, मुन्ना अंसारी, नियाज खां, शकील खां सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे़
गांव में पहुंचे बीजेपी नेता : सीवान . विधानसभा क्षेत्र से रघुनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह ने हुसैनगंज प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या एक सिधवल से चुनावी अभियान की शुरुआत की. सांसद ओमप्रकाश यादव ने बिहार को अपराध मुक्त एवं विकसित बनाने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें