Advertisement
विद्यालय पर पुलिस कर्मियों का डेरा
बड़ी समस्या . 40 दिनों से विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई बाधित, नहीं है विभाग का ध्यान बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के बालक मध्य विद्यालय बरहरवा में पिछले 40 दिनों से पुलिस बलों का कब्जा है. जिसके कारण विद्यालय का पठन-पाठन पूरी तरह बाधित है. विदित हो कि पिछले 16 अगस्त को बरहरवा बाजार में […]
बड़ी समस्या . 40 दिनों से विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई बाधित, नहीं है विभाग का ध्यान
बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के बालक मध्य विद्यालय बरहरवा में पिछले 40 दिनों से पुलिस बलों का कब्जा है. जिसके कारण विद्यालय का पठन-पाठन पूरी तरह बाधित है. विदित हो कि पिछले 16 अगस्त को बरहरवा बाजार में हुई बंदी व तोड़-फोड़ के बाद जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में बरहरवा में जैप 9 के जवानों की तैनाती की गयी थी.
जिसके ठहरने की व्यवस्था बालक मध्य विद्यालय में किया गया था. तब से लेकर अभी तक लगभग 40 दिन बाद भी पुलिस बल विद्यालय में डेरा जमाये हुए है. जिसके कारण विद्यालय में शिक्षक तो आ रहे हैं लेकिन एक भी विद्यार्थी नहीं आ रहे. वहीं उसी कैंपस में स्थित कन्या मध्य विद्यालय है. उसके क्लास रूम में तो पुलिस बल का कब्जा नहीं है. लेकिन कैंपस में पुलिस बल के भरे रहने की वजह से उक्त विद्यालय में भी छात्राओं की उपस्थिति भी काफी कम हो गयी है.
कहते हैं विद्यालय के प्रधानाध्यापक
विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय में पिछले 40 दिनों से पठन-पाठन ठप है. सिर्फ विद्यालय में पदस्थापित 2 पारा व 7 सरकारी शिक्षक विद्यालय आते हैं और बैठकर चले जाते हैं. एक भी बच्चा विद्यालय नहीं आता है. अगर विद्यालय से पुलिस बलों को हटाकर कहीं दूसरे जगह ठहरने की व्यवस्था करा दी जाय तो विद्यालय पहले की भांति सुचारू रूप से चलेगी.
मामले की जानकारी मिली है. जल्द ही विद्यालय भवन से जैप के जवानों को हटा लिया जायेगा.
सुनील भास्कर
आरक्षी अधीक्षक साहिबगंज.
इस मामले को लेकर एसपी से वार्ता हुई है. वहां से फोर्स को हटाकर विद्यालय में सुचारू रूप से पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी.
उमेश प्रसाद सिंह
उपायुक्त, साहिबगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement