Advertisement
कोर्ट परिसर से अपहरण का आरोपित सोमलाल फरार
जामताड़ा : बुधवार को नाला में दो छात्राओं के अपहरण के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त सोमलाल टुडू गुरुवार को कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि बुधवार को जिस मामले में सोमलाल को गिरफ्तार किया था उसमें दिन भर पुलिस को माथापच्ची करनी […]
जामताड़ा : बुधवार को नाला में दो छात्राओं के अपहरण के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त सोमलाल टुडू गुरुवार को कोर्ट परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि बुधवार को जिस मामले में सोमलाल को गिरफ्तार किया था उसमें दिन भर पुलिस को माथापच्ची करनी पड़ी. इसके बावजूद उसे एक मात्र चौकीदार के भरोसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था. बताया जाता है कि सोमलाल ने अपनी हथकड़ी को खोलने में कामयाब हो गया था.
भागते हुए सोमलाल को सबने देखा चौकीदार व अन्य पुलिस कर्मी भी उसके पीछे भागे लेकिन देखते ही देखते वह कहां गुम हो गया इसका पता किसी को नहीं चल पाया. लेकिन पुलिस अभिरक्षा से अपहरण के आरोपित का फरार होना पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. घटना के बाद चौकीदार ने इसकी जानकारी नाला थाना प्रभारी को दी, अब पुलिस दुबारा सोमलाल को ढूंढने के लिए छापेमारी कर रही है.
छुट्टी का लाभ उठाया: जब सोमलाल को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था उस दिन कोर्ट में छुट्टी थी इस कारण सन्नाटा था. जिसका लाभ उसने उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement