18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेंडर फ्रीडम का दे रहे संदेश

गया. मर्द, औरत व ट्रांसजेंडर सबका सम्मान और सबके बीच शांतिपूर्ण माहौल, महिलाओं पर एसिड अटैक के खिलाफ व समाज को बदलने के जुनून के साथ देश भर में साइकिल यात्रा पर निकले राकेश कुमार सिंह गुरुवार को गया पहुंचे. यहां वह महिला सामख्या के सदस्यों के साथ मुलाकात कर अपने उद्देश्य के बारे में […]

गया. मर्द, औरत व ट्रांसजेंडर सबका सम्मान और सबके बीच शांतिपूर्ण माहौल, महिलाओं पर एसिड अटैक के खिलाफ व समाज को बदलने के जुनून के साथ देश भर में साइकिल यात्रा पर निकले राकेश कुमार सिंह गुरुवार को गया पहुंचे. यहां वह महिला सामख्या के सदस्यों के साथ मुलाकात कर अपने उद्देश्य के बारे में बताया. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रांत, बोली, लिबास, धर्म, जाति या आर्थिक-सामाजिक हैसियत सभी जगहों पर जेंडर (लिंग) हिंसा जारी है.

लिंग निरपेक्षता को लेकर अनपढ़ व पढ़े-लिखे लोग, दोनों ही समान रूप से नकारात्मक हैं. घरों से लेकर सड़कों तक विभिन्न रूपों में लिंग हिंसा की शिकार औरतें अस्तित्व की लड़ाइ लड़ रही हैं. इस व्यवस्था को बदलने व समाज के लोगों की सोच में परिवर्तन लाने के ही उद्देश्य से वह इस यात्रा पर निकले हैं. इससे वह जेंडर फ्रीडम का संदेश देना चाहते हैं.

2017 तक चलायेंगे साइकिल : एक विशेष भेंट में राकेश कुमार सिंह ने बताया कि वह मूलत: बिहार के शिवहर जिले के तरियानी गांव के रहनेवाले हैं. उन्हाेंने 2012 में नौकरी छोड़ दी. इसके बाद किताबें लिखने लगे. 2013 में हिंदी युग्म प्रकाशन के तहत उनकी पहली किताब ‘बस संकर टन गनेस’ नाम से पुस्तक प्रकाशित हुई. अपनी दूसरी किताब ‘कुंभ’ लिखने की तैयारी करने के दौरान राकेश दिल्ली में एसिड अटैक की शिकार कुछ लड़कियों से मिले.

पीड़ित लड़कियों की बातों को सुनने के बाद उन्होंने निर्णय लिया कि वह इसके खिलाफ साइकिल यात्रा करेंगे. इस दौरान लोगों से मिलेंगे. 15 मार्च, 2014 को उन्होंने चेन्नई से अपने सफर की शुरुआत की. तमिलनाडु, पॉडिचेरी, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश व ओडिशा होते हुए वह इस साल अगस्त में बिहार पहुंचे हैं. पटना, आरा, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद होते राकेश अब गया में हैं. उन्होंने बताया कि अभी वह कुछ दिन यहां रुकेंगे. यहां के लोगों से मिलेंगे. अपनी बातें व विचार साझा करेंगे. इसके बाद वह आगे की यात्रा पर निकल जायेंगे. उनकी यह यात्रा 2017 में दिल्ली में समाप्त होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें