25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधविश्वास : सर्पदंश से मौत तीन दिन से गांव में पड़ी थी लाश

गोपालपुर: एक तरफ डिजीटल इंडिया की बात हो रही है, तो दूसरी तरफ आज भी लोग टोने टोटके और डायन होने की बात पर विश्वास कर रहे हैं. यह मामला गोपालपुर प्रखंड के गोढ़ीयारी गांव का है. सर्पदंश से गोढ़ियारी गांव के तिनकौड़ी सिंह की पत्नी सुनीता देवी की मौत होने के बाद मृतक के […]

गोपालपुर: एक तरफ डिजीटल इंडिया की बात हो रही है, तो दूसरी तरफ आज भी लोग टोने टोटके और डायन होने की बात पर विश्वास कर रहे हैं. यह मामला गोपालपुर प्रखंड के गोढ़ीयारी गांव का है. सर्पदंश से गोढ़ियारी गांव के तिनकौड़ी सिंह की पत्नी सुनीता देवी की मौत होने के बाद मृतक के परिजनों ने गांव के ही उपेंद्र सिंह की पत्नी रुक्मिणी देवी व उसकी पुत्री गीता देवी को प्रताड़ित कर रहे हैं.

सुनीता देवी फिर से जिंदा हो उठेगी, इस आस में परिजनों ने मृतक के शव को तीन दिनों से रखा है. पीड़ित महिला के पति उपेंद्र सिंह ने 23 सितंबर को न्यायालय में सनहा दर्ज कराया है और थाना में भी आवेदन दिया है. देर रात ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गोपालपुर पुलिस ने इस प्रकरण में पीडि़त महिला को हिरासत में रखा था.
22 को काटा था सांप ने
22 सितंबर को तीनकौड़ी सिंह की पत्नी को दोपहर में एक विषैले सर्फ ने काट लिया.उसे इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उसके परिजन उसे घर पर ले कर चले आये. घर में एक तांत्रिक को बुलाया, तो तांत्रिक के सलाह पर उसे सिर से नीचे जमीन में गाढ़ देने की सलाह दी. 23 सितंबर तक इस तरह की नौटंकी चलता रहा. इसके बाद मृत को जिंदा करने में लगा तांत्रिक जब विफल हो गया, तो तांत्रिक यह कह कर निकल लिया कि वह अपने गुरु को बुलाने जा रहा है.

जब तांत्रिक नहीं आया तो गुरुवार को मृतक के परिजनों ने मृत महिला की शव यात्रा निकाली. गंगा घाट के पास पहुंचते ही अफवाह फैल गयी कि महिला जीवित हो गयी है. ग्रामीणों के कहने पर लाश को कथित डायन से स्पर्श करवा देने को कहा. ग्रामीणों की बात को मान कर रुक्मिणी देवी ने लाश को स्पर्श भी कर दिया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा.मृतक के परिजनों ने रुक्मिणी देवी की पुत्री गीता देवी को बुलाने के लिए कहा, जिसका पीड़ित पक्षों ने विरोध किया था. दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति हो गयी, तो पुलिस ने मुन्नी देवी को अपने अभिरक्षा में सुरक्षा दी है.
कहते हैं थानेदार
गोपालपुर थानाध्यक्ष अनि सुदीन राम ने कहा कि इस तरह का कोई मामला नहीं है. दोपहर में ही मृत महिला के शव यात्रा की जानकारी मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें