15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में मात्र 11 यूरिनल, घर से निकलें हल्का होकर

रांची: स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण रांची नगर निगम करा रहा है़ केंद्र सरकार ने इसके लिए राजधानी के छह हजार घरों में शौचालय निर्माण के योजना को मंजूरी भी दे दी है. इन शौचालयों के निर्माण पर केंद्र सरकार सात करोड़ से अधिक राशि खर्च करेगी. एक और […]

रांची: स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण रांची नगर निगम करा रहा है़ केंद्र सरकार ने इसके लिए राजधानी के छह हजार घरों में शौचालय निर्माण के योजना को मंजूरी भी दे दी है. इन शौचालयों के निर्माण पर केंद्र सरकार सात करोड़ से अधिक राशि खर्च करेगी. एक और जहां हर घर को शौचालय से जोड़ने की योजना बनायी जा रही है, वहीं शहर में कई सड़कें ऐसी हैं जहां एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक जाने पर कहीं भी शौचालय या यूरिनल का दर्शन नहीं होता. लोगों को सड़क पर ही हल्का होना पड़ता है. शहर में मात्र 11 यूरिनल हैं.
फाइल से बाहर नहीं निकली योजना
रांची नगर निगम के जुलाई माह में हुई बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि शहर में यूरिनलों की गंभीर कमी है, इसलिए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण स्थलों पर 150 यूरिनल का निर्माण किया जाये. परंतु आज निर्णय लिए हुए तीन माह होने को हैं, अब तक एक भी यूरिनल का निर्माण निगम द्वारा नहीं किया गया है़
13 लाख की आबादी के िलए काफी नहीं है यूरिनल
राजधानी की आबादी वर्तमान में 13 लाख से अधिक है़ लेकिन रांची नगर निगम द्वारा अब तक शहर की सड़कों पर केवल 11 यूरिनल का ही निर्माण किया गया है़ इन 11 यूरिनल में से एक जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप, रिम्स चौक के समीप, राजभवन के समीप, बूटी मोड़, कचहरी चौक सर्वे ऑफिस के समीप, पुरुलिया रोड, डेली मार्केट, जाकिर हुसैन पार्क के समीप है. इन यूरिनलों में भी गंदगी का आलम यह है कि लोग चाह कर भी इसके अंदर प्रवेश नहीं कर पाते. यूरिनल की कमी के कारण सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है़
आबादी के हिसाब से यूरिनल की संख्या कम है़ निगम बोर्ड से 150 यूरिनल के निर्माण की योजना को मंजूरी दी गयी है़ आनेवाले समय में हम हर सड़कों पर पर्याप्त संख्या में यूरिनल का निर्माण करवायेंगे़
संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें