15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

82 थानों को किया चौकस

पटना : चुनावी विधान सभा की सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है. राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की चुनौती सबसे ज्यादा होगी. चुनावी उधम में शुक्रवार (25 सितंबर) को पड़ने वाले बकरीद को लेकर राज्य के 82 से ज्यादा थानों को चौकस रहने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है. इन थान क्षेत्रों […]

पटना : चुनावी विधान सभा की सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है. राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की चुनौती सबसे ज्यादा होगी. चुनावी उधम में शुक्रवार (25 सितंबर) को पड़ने वाले बकरीद को लेकर राज्य के 82 से ज्यादा थानों को चौकस रहने का आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है. इन थान क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने, केंद्रीय पारा मिलेट्री फोर्स की तैनाती हर संवेदनशील स्थानों पर करने और निरंतर गश्ती करने को कहा गया है.

इन क्षेत्रों में किसी तरह की अवांछित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा. चुनाव में माहौल में त्योहारों के पड़ने के कारण पुलिस को ज्यादा चौकस रहने को कहा गया है. इस दौरान हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के बड़े-बड़े त्योहार पड़ रहे हैं.

हर जिले में कुछ-कुछ थानों को इन 82 थानों में चिन्हित किया गया है.

इन थानों को किया गया चौकसी

पटना जिला में सिंगोड़ी, जुल्हाचक और नौबतपुर, नालंदा में लहेरी, अस्थावां, इसलामपुर, राजगीर, हरनौत, नालंदा, रहुई, हिलसा और बिहारशरीफ, भोजपुर में जगदीशपुर, चक पोकरी, सासाराम में नगर, मुफस्सिल, शिवसागर, करगहर, डेहरी, इंद्रपुरी, दरिहट और नासरीगंज, कैमूर में चैनपुर, गया में नगर, चाकन, बेला और शेरघाटी, जहानाबाद में मकदुमपुर और शकुराबाद, औरंगाबाद में दाउदनगर, मोतिहारी में ढाका, मुजफ्फरपुर में सरैया, तुर्की और कटरा, सीवान में सकरी और बरहरिया, गोपालगंज में कुचायकोट और मांझागढ़, भागलपुर में तेतारपुर, बरारी, इशदचक, नाथनगर, सुल्तानगंज और जगदीशपुर के अलावा अन्य जिलों के संवेदनशील थाने शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें