10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के पेट में हो रही है सेंधमारी खास बातें

प्रतिनिधि : पूर्णिया जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लगभग दम तोड़ता नजर आ रहा है. पीडीएस की दुकानों में कई माह से अनाज नहीं मिल रहा है. कई प्रखंडों में पीडीएस दुकानदार उपभोक्ताओं से अधिक राशि लेकर निर्धारित मात्रा से कम राशन-केरोसिन दे रहे हैं. पीडीएस, आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से गरीबों की हकमारी की […]

प्रतिनिधि : पूर्णिया जिले में खाद्य सुरक्षा अधिनियम लगभग दम तोड़ता नजर आ रहा है.

पीडीएस की दुकानों में कई माह से अनाज नहीं मिल रहा है. कई प्रखंडों में पीडीएस दुकानदार उपभोक्ताओं से अधिक राशि लेकर निर्धारित मात्रा से कम राशन-केरोसिन दे रहे हैं. पीडीएस, आपूर्ति विभाग की मिलीभगत से गरीबों की हकमारी की जा रही है. ऐसी शिकायत सिर्फ एक-दो जगह नहीं बल्कि पूरे जिले से है. विभाग व प्रशासन पूरे मामले में संवेदन शून्य बना है.

जन वितरण प्रणाली हुई फेल : पूरे जिले में जन वितरण प्रणाली लगभग फेल हो चुकी है. जिले के चारो अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के उपभोक्ताओं को कहीं दो माह,कहीं तीन माह से राशन-केरोसिन नहीं मिला है.
जिले के बायसी अनुमंडल के उपभोक्ताओं की शिकायत है कि पीडीएस दुकान पर राशन -केरोसिन पहुंचने से पूर्व ही कालाबाजारियों के हवाले कर दिया जाता है.
जहां कहीं राशन-केरोसिन का यदा-कदा वितरण किया भी जाता है तो वहां उपभोक्ताओं से अधिक कीमत लेकर निर्धारित मात्रा से कम सामान देते हैं. पूरे जिले के उपभोक्ता इस लूट-खसोट से परेशान हैं.
ऐसे चलता है घालमेल का गोरखधंधा : गरीबों के अनाज के हेरफेर का गोरखधंधे में एक बड़ा सिंडिकेट काम करता है. प्रखंड के जन वितरण प्रणाली संघ के अध्यक्ष, एमओ, जनवितरण दुकानदार एवं वरीय पदाधिकारियों के गंठजोड़ से हेराफेरी का धंधा बदस्तूर चलता आ रहा है. पीडीएस दुकानदार संघ के अध्यक्ष की पैठ अनुमंडल के वरीय पदाधिकारी से गहरी होती है.
इसी कारण इस काले कारनामे को आसानी से चला रहे हैं. कालाबाजारी के लिए जा रहे अनाज को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. इसके बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. ग्रामीण इलाकों की स्थिति तो और भी दयनीय है.
कूपन नहीं होने पर नहीं दिया जाता है अनाज : पीडीएस दुकानदार उच्च न्यायालय के आदेश को भी धता बता रहे हैं. न्यायालय के आदेशानुसार जिन लोगों के पास कूपन नहीं है, कार्ड के आधार पर अनाज देने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद पीडीएस दुकानदार कूपन की दुहाई देकर अनाज देने से इनकार कर जाते हैं. गरीबों के इस अनाज को सीधे हजम कर जाते हैं.
जिले के विभिन्न पंचायतों से इस बात की शिकायतें मिल रही हैं. गरीब राशन के आस में पीडीएस दुकान का चक्कर लगाते रहते हैं. किंतु उसके दर्द को समझने वाला कोई अधिकारी मौजूद नहीं होता है. ऐसे में गरीब अपनी व्यथा बताये तो बतायें किसे.
फरियाद कर थक चुके हैं उपभोक्ता
: बनमनखी प्रखंड की अख्तियारपुर निवासी पतिया देवी, पुनिया देवी, रनिया देवी, फूलो देवी, गुलबिया देवी,रेखा देवी, झवरी देवी, ममता देवी, नंदनी देवी आदि ने कई माह से अनाज नहीं मिलने की शिकायत की है. सभी मजदूर तबके की है. इन उपभोक्ताओं ने बनमनखी एसडीओ से जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर राशन-किरासन दिलाने का आग्रह किया. किंतु बारबार आवेदन देने के बावजूद इन गरीबों को अनाज नहीं मिल पाया है.
कहते हैं अधिकारी
कूपन के अभाव में अनाज नहीं मिलने की अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. यदि इस प्रकार का कोई मामला सामने आता है, तो दोषी पीडीएस दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी
सदन जमादार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, पूर्णिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें