19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद बना नुनेश्वर की हत्या का कारण

प्रतिनिधि : सोनो प्रखंड में बढ़ रहे जमीन विवाद ने एक और की जिंदगी लील ली. थाना क्षेत्र के केंदुआ लेबार निवासी कबीर पंथी संत नुनेश्वर दास उर्फ नुनेश्वर मंडल की निर्मम हत्या बुधवार की रात्रि कर दी गयी. इस हत्या के पीछे भी वर्षों से चला आ रहा जमीन विवाद बताया जाता है. मृतक […]

प्रतिनिधि : सोनो प्रखंड में बढ़ रहे जमीन विवाद ने एक और की जिंदगी लील ली.

थाना क्षेत्र के केंदुआ लेबार निवासी कबीर पंथी संत नुनेश्वर दास उर्फ नुनेश्वर मंडल की निर्मम हत्या बुधवार की रात्रि कर दी गयी. इस हत्या के पीछे भी वर्षों से चला आ रहा जमीन विवाद बताया जाता है.

मृतक की पुत्री पवंती देवी ने भी अपने फर्द बयान में हत्या का कारण जमीनी विवाद ही बता है. ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन पर नुनेश्वर ने मठ निर्माण कराया था. उस जमीन के अलावे आसपास के भी जमीन पर पड़ोसियों से पिछले 8 वर्षों से विवाद चला आ रहा है. यहां तक की मामला न्यायालय में पहुंचा हुआ है.

सूत्र की मानें तो नुनेश्वर को अपने विरोधियों द्वारा लगातार धमकी मिल रही थी. इस संदर्भ में उन्होंने दो माह पूर्व सन्हा भी दर्ज कराया था. जिसमें आशंका व्यक्त की गयी थी कि उनकी जान को खतरा है और अंतत: इस विवाद कारण उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी. मृतक के दोनों पुत्र घर से बाहर रह कर नौकरी करते है.

घर में नुनेश्वर की पत्नी कबूतरी देवी के अलावे उसकी पुत्री पवंती देवी घर में रहती थी. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र में गत दो दशक से जमीन के विवाद में काफी बढ़ोतरी हुई. जिसमें कई की जान गयी और मारपीट में दर्जनों घायल भी हुए है. कहना गलत नहीं होगा कि जमीन विवाद प्रखंड में नासूर साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें