प्रतिनिधि :गोगरी अनुमंडल के मध्य विद्यालय मलिया में विद्यालय निर्माण के लिए तोड़े गये पुराने भवन से निकलने वाले ईंट को बेचने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.
मामले में ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधान व शिक्षा समिति के कुछ सदस्य को आरोप लगाया है. ग्रामीणों द्वारा जब इसकी शिकायत की गयी, तो संबंधित समन्वयक को भेज कर मामले की जांच करवायी गयी. तब तक 30 हजार में से लगभग 15 हजार ईंट की बिक्री हो चुकी थी. कॉर्डिनेटर ने ईंट बेचे जाने पर तत्काल रोक लगा दी.