संवाददाता : हाजीपुर हाइकोर्ट ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से लेकर विभाग के निचले स्तर तक के पदाधिकारियों को हाइवे और अन्य प्रमुख सड़कों से स्पीड ब्रेकर हटाने की जिम्मेवारी सौंपी थी़
कोर्ट ने नेशनल हाइवे ऑथोरिटी आफ इंडिया से भी कहा था कि वह राज्य से गुजरने वाले सभी एनएच पर बने स्पीड ब्रेकरों को 15 दिनों में हटा ले.
हाइवे पर बने ऐसे स्पीड ब्रेकरों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. कोर्ट ने 15 दिनों बाद स्पीड ब्रेकराें को हटा कर इसकी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने का भी आदेश दिया था़
अस्पताल व स्कूल के पास थी छूट : हाइकोर्ट की खंडपीठ ने सिर्फ अस्पताल और स्कूल के निकट बने स्पीड ब्रेकरों को रहने देने की इजाजत दी है़ मालूम हो कि भभुआ के विनोद कुमार सिंह ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर बताया था कि राज्य के अधिकतर एनएच और प्रमुख सड़कों पर अधिक संख्या में स्पीड ब्रेकर बनाये गये हैं,
जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है. आवेदक ने कहा था कि इसको लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य सरकार से भी शिकायत की गयी, लेकिन इस संबंध में कुछ नहीं किया गया. खंडपीठ ने आवेदक के पत्र को संज्ञान में लेते हुए उसे याचिका में तब्दील कर दिया और सुनवाई के बाद राज्य के सभी हाइवे और प्रमुख सड़कों से 15 दिनों के अंदर स्पीड ब्रेकर हटाने का आदेश दिया था.
नहीं दिखा रहे कोर्ट के आदेश में दिलचस्पी : जिले के पदाधिकारी उच्च न्यायालय के आदेशों पर अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है़, जिसका परिणाम है कि अब तक जिले के अनेक एनएच और प्रमुख सड़कों से स्पीड ब्रेकरों को नहीं हटाया जा सका है.
मालूम हो कि जिले में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 और हाजीपुर-जंदाहा 103 के अलावा हाजीपुर-महुआ- पातेपुर, महुआ-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-लालगंज-वैशाली, लालगंज-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-महनार सहित अनेक प्रमुख सड़कों पर दर्जनों जगह स्पीड ब्रेकर कायम हैं.
स्पीड ब्रेकरों के कारण इन मार्गों पर वाहन यातायात पर प्रभाव तो पड़ता ही है, साथ ही अनेक बार दुर्घटनाएं भी होती रही हैं. फिर भी जिले में कार्यरत विभागीय अभियंता अथवा जिला प्रशासन के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.
क्या कहते हैं पथ निर्माण अभियंता : जिले के विभिन्न मार्गों पर कुल 116 ब्रेकर बने थे, जिनमें 100 को हटा दिया गया है. बाकी बचे ब्रेकरों को भी जल्द हटा दिया जायेगा़,
इसके लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जा रही है.
केके कुमार,कार्यपालक अभियंता,पथ निर्माण
क्या कहते हैं एनएच अभियंता : एनएच पर बने ब्रेकरों को हटाने के लिए समय निर्धारित किया जा रहा है. बहुत जल्द ही सभी को हटा दिया जायेगा़ स्थानीय लोगाें द्वारा ब्रेकर हटाने पर विरोध किया जाता है,
इसलिए पुलिस प्रशासन की जरूरत पड़ती है़ पुलिस प्रशासन से सहयोग मिलते ही यह काम करा दिया जायेगा़
यूएन प्रसाद,कार्यपालक अभिंयता,एनएच