14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग बुझाने में नहीं की जान की परवाह

प्रतिनिधि :कटिहार आग के बगल से होकर अगर आप गुजर रहे है तो उसके तपिश आपको झुलसा देती है फिर यह तो 32 कटरे में पूरी आग की बात थी. एक बाजार तो आग की चपेट में आ गया कहीं आग दूसरे मार्केट में भी न पहुंच जाये जिसके लिए लोग जी जान से आग […]

प्रतिनिधि :कटिहार आग के बगल से होकर अगर आप गुजर रहे है तो उसके तपिश आपको झुलसा देती है फिर यह तो 32 कटरे में पूरी आग की बात थी.

एक बाजार तो आग की चपेट में आ गया कहीं आग दूसरे मार्केट में भी न पहुंच जाये जिसके लिए लोग जी जान से आग बूझाने में जुटे थे. अग्निशमन विभाग के अरविंद कुमार, रवि कुमार, अखिलेश सिंह, बिहार पुलिस के जवान, नागरिक सुरक्षा समिति के बाबू कुमार तथा स्थानीय लोग भी उनके साथ साथ आग बुझाने में डटे रहे.

किनके दुकानों में लगी आग
निहाल मार्केट स्थित अंकित खिलौना हाउस जिसके प्रोपराइटर पवन अग्रवाल उनकी तीन दुकान, सशील दोकानिया, राजू साह, संजय अग्रवाल, मो रिजवान मो सुभान सहित आसपास के व्यवसायियों के गोदाम उस कटरे में थे. जिसमे कास्मेटिक, चाइनीज आइटम , खिलौना, चमरे का बैग सहित इलेक्ट्रिक समान के भी गोदाम थे.
चेंबर व नागरिक सुरक्षा का भी रहा अहम योगदान
नार्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी सहित चेंबर के अन्य पदाधिकारी व कर्मी को आग की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गये. विमल सिंह बेगानी ने तो आग बुझाने में भी अग्निशमन विभाग की मदद की, नागरिक सुरक्षा समिति के अनिल चमरिया अपने दस्ते को निर्देश दे रहे थे.
बाबू खान, उमेश पासवान, संजीव सुरेका, संतोष सिंह, असीम भौमिक, निगम के अमर झा सहित दर्जनों निगम कर्मी ने भी आग पर काबू पाने में सराहनीय मदद किया.
जनप्रतिनिधि ने भी पहुंचकर व्यवसायियों को धैर्य बंधाया : आग की सूचना पाकर कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री सह राक ांपा नेता राम प्रकाश महतो, पूर्व लोजपा नेता समरेंद्र कुणाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने घंटों घटना स्थल पर डटे रहे और व्यवसायियों को धैर्य बंधाते रहे. साथ ही कर्मियों व स्थानीय लोगों का भी हौसला अफजाई किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें