14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निहाल मार्केट में भीषण आग, 32 कटरा राख

प्रतिनिधि : कटिहार शहर के श्यामा टॉकिज रोड स्थित निहाल मार्केट में बुधवार की रात करीब 1.30 बजे भीषण अगलगी की घटना में 32 कटरा जल कर राख हो गये. मार्केट में अवस्थित आठ दुकानें व उन सभी के गोदाम में रखे तकरीबन पांच करोड़ के समान जलकर नष्ट हो गये. सुरक्षा गार्ड के रूप […]

प्रतिनिधि : कटिहार शहर के श्यामा टॉकिज रोड स्थित निहाल मार्केट में बुधवार की रात करीब 1.30 बजे भीषण अगलगी की घटना में 32 कटरा जल कर राख हो गये.

मार्केट में अवस्थित आठ दुकानें व उन सभी के गोदाम में रखे तकरीबन पांच करोड़ के समान जलकर नष्ट हो गये. सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात एक व्यक्ति आग में झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही रात के दो बजे से ही अग्निशमन दस्ता आग बुझाने में जुट गये. प्लास्टिक के खिलौने सहित अन्य ज्वलंतशील समान में आग पकड़ने से कटरा से सामने के बाजार में भी आग पकड़ लिया और देखते- देखते तीन मंजिला मकान को चपेट में ले लिया. करीब 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

कटिहार, पूर्णिया सहित भारत पैट्रोलियम विभाग के अग्निशमन दस्ता के द्वारा लगातार आग बुझाने में डटे रहने के कारण आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के श्यामा टॉकिज रोड स्थित निहाल मार्केट में पवन अग्रवाल, सुशील डोकरा, रिजवान व मन्नू सहित अन्य दुकानदार खिलौने,चाइनिज आईटम सहित बैग का थोक व्यवसायी करते है. बीती रात तकरीबन आठ बजे तक सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर घर चले गये.

देर रात 1.30 बजे स्थानीय लोगों का फोन से दुकानदारों को आग लगने की सूचना मिली. प्लास्टिक के खिलौने में पैट्रोकेमिकल्स मिले रहने से आग अविलंब विकराल रूप धारण कर लिया. आग को फैलते देख निजी सुरक्षा कर्मी महावीर ने शोर मचा आग को बुझाने का प्रयास किया.

आग बुझाने के क्रम वह गंभीर रूप से झुलस गया. घटना को देख आसपास के लोग अविलंब आग बुझाने में जुट गये. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग व नगर थाना पुलिस को दी. इस दौरान अग्निशमन विभाग कर्मी दमकल सहित घटना स्थल पर पहुंच गये और आग को रोकने में जुट गये.

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन घटना स्थल पर पहुंचे व उनके निर्देश पर आग बुझाने का कार्य चलता रहा. भीषण आग की लपटे को देख डीएम के निर्देश पर पूर्णिया व कटिहार के मनिहारी अनुमंडल व भारत पैट्रालियम विभाग से भी दमकल को बुलाया गया.

छह दमकल की सहायता से 14 घंटे पश्चात आग पर काबू पाया गया है. मौके पर एसडीपीओ लाल बाबू यादव, एसडीओ सुभाष, प्रशिक्षु एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह, सहायक थानाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें