फोर्ब्स पत्रिका ने भारत के धनाढ्य लोगों की सूची जारी की है. फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक फ्लिपकार्ट के संस्थापकों सचिन बंसल और बिनी बंसल 1.3 मीलियन डॉलर के साथ 86 नंबर पर बने हुए हैं. भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्ति की संयुक्त संपति इस जो में 345 अरब डॉलर है जो 2014 में 346 अरब डॉलर थी. पत्रिका के मुताबिक धनाढयों की सूची काफी हद तक अपरिवर्तीत है. भारत के संदर्भ में बात करें तो पत्रिका द्वारा जारी सूचना के मुताबिक भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी लगातार नौवें वर्ष 18.09 अरब डॉलर के साथ नंबर एक पर बने हुए हैं.
वहीं सन फार्मास्यूटिकल के दिलीप संघवी 18 अरब डॉलर के साथ नंबर दो पर बने हुए हैं. 4 अरब डॉलर के रैनबैक्सी कंपनी के संघवी द्वारा अधिग्रहण और सन कंपनी के बेहतर परफारमेंस नहीं करने के वावजूद भी उनकी स्थिति अपरिवर्तित है. वहीं पिछले साल नंबर तीन पर रहे विप्रो के अध्यक्ष अजीज प्रेमजी 11.09 अरब डॉलर के साथ नंबर तीन पर ही विराजमान हैं. जबकि लक्ष्मी एन मित्तल नंबर आठ पर हैं.
फोर्ब्स इंडिया के संपादक के मुताबिक इस वर्ष की सूची वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ ई-कामर्स में भारत के बढ़ते प्रभाव और महता को दर्शाता है. पत्रिका के मुताबिक भारत में अमीरों का धन कमोवेश स्थिरता की स्थिति में है. साथ ही भारत की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता का दौर जारी रहने के बाद भी स्थिति कुछ हद तक बेहतर बनी हुई है.
शीर्ष भारत के दस अमीरों की सूची इस प्रकार है :
1. मुकेश अंबानी – 18.09 अरब अमेरिकी डॉलर
2. दिलीप संघवी – 18.03 अरब अमेरिकी डॉलर
3. अजीज प्रेमजी – 15.09 अरब अमेरिकी डॉलर
4. हिंदुजा बंधु – 14.08 अरब अमेरिकी डॉलर
5. पलोन जी मिस्त्री – 14.07 अरब अमेरिकी डॉलर
6. शिव नादार – 12.09 अरब अमेरिकी डॉलर
7. गोदरेज फैमिली – 11.04 अरब अमेरिकी डॉलर
8. लक्ष्मी मित्तल – 11.02 अरब अमेरिकी डॉलर
9. साइरस पूनावाला – 7.09 अरब अमेरिकी डॉलर
10. कुमार बिरला – 7.08 अरब अमेरिकी डॉलर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.