आदित्यपुर. पोलीटेक्निक कॉलेज परिसर में संस्थान की जमीन काफी है, लेकिन उस जमीन पर कुछ कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रहा है. जिसका खामियाजा कॉलेज प्रबंधन व छात्र-छात्राअों को भुगतना पड़ रहा है. कॉलेज प्रबंधन के पास पिछले पांच वर्षों से 100 बेड वाले महिला छात्रावास के लिए 50 लाख की राशि पड़ी हुई है, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है.
क्योंकि जिस जगह पर छात्रावास का निर्माण किया जाना है, वहां सीआरपीएफ का कैंप है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसके महतो ने बताया कि सीआरपीएफ से परिसर खाली कराने के लिए डीसी, एसपी व विभागा को पत्र दिया जा चुका है.
तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए मिली थी राशि : श्री महतो ने बताया कि केंद्र सरकार ने उक्त राशि देश के सभी करीब 100 पोलीटेक्निक कॉलेज को दी गयी थी. जिसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ करना था. उन्होंने बताया कि छात्राअों के रहने की व्यवस्था नहीं रहने के कारण छात्राएं नामांकन लेना नहीं चाहती है. उसी का नतीजा है कि वर्तमान में सिर्फ आठ छात्राएं कॉलेज में पढ़ाई कर रही है.
बटालियन के कारण हो रही परेशानी : प्राचार्य श्री महतो ने बताया कि सीआरपीएफ बटालियन के कारण कॉलेज कर्मचारियों व छात्र-छात्राअों को भी काफी परेशानी हो रही है. कॉलेज प्रबंधन की अोर से कैम्पस खाली करने के लिए डीसी, एसपी व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है.