13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौका दीजिए, हर क्षेत्र में करेंगे विकास

औरंगाबाद (नगर) : जिले के छह विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन के तीसरे दिन छह प्रत्याशियों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन किया. नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं से सहयोग मांगा और एक मौका देने की अपील की़ साथ ही कहा कि मौका मिला तो हर क्षेत्र […]

औरंगाबाद (नगर) : जिले के छह विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन के तीसरे दिन छह प्रत्याशियों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन किया. नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं से सहयोग मांगा और एक मौका देने की अपील की़ साथ ही कहा कि मौका मिला तो हर क्षेत्र में विकास करेंगे़
बुधवार को रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक अशोक कुमार सिंह समर्थकों के साथ शहर के गांधी मैदान से जुलूस निकाल कर समाहरणालय पहुंचे, जहां निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त संजीव सिंह के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. इस दौरान जदयू प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह कहा कि मैं रफीगंज विधानसभा क्षेत्र का बेटा हूं, चौथी बार चुनाव मैदान में आया हूं. मैंने रफीगंज क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किया.
सिंचाई की बेहतर व्यवस्था हुई है. गांव-गांव में बिजली व सड़क बनवाने का काम किया. जो अधूरा काम बच गया है उसे पूरा करने के लिए आया हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार का विकास हुआ है. यही नहीं कानून का राज की स्थापना हुई है. देर रात तक दुकानें खुली रहती है. फिर से बिहार में महागंठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से बनेगी.
कुटुंबा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सह जिला पाषर्द सदस्य सोने लाल रमण ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुरेश प्रसाद साह के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. इससे पहले समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे और नामांकन का परचा दाखिल किया. इस दौरान बसपा प्रत्याशी श्री रमण ने कहा कि बरसाती मेढ़क की तरह दूसरे क्षेत्र के लोग कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में आकर चुनाव लड़ रहे हैं और मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. कुटुंबा क्षेत्र में सिंचाई का कोई व्यवस्था नहीं है.
इस क्षेत्र के किसान भगवान भरोसे खेती करने पर निर्भर हैं. जबकि वर्षों पहले बटाने, हड़ियाही परियोजना का शुभारंभ हुआ था. करोड़ों रुपये खर्च हुए, लेकिन यह परियोजना आज तक पूरी नहीं हुई. यही नहीं क्षेत्र का विकास भी नहीं हुआ. यदि क्षेत्र की जनता क्षेत्र का विकास करने का मौका दिया तो हर गांव में विकास करेंगे.
औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में युवा व व्यवसायी नेता कुमार गौरव अकेला ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया.
इस दौरान कुमार गौरव अकेला ने बताया कि विधायक ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि खेतों तक पानी पहुंचाऊंगा, लोगों को प्रेम दूंगा लेकिन न तो किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया और न ही किसी को प्रेम दिया. यही नहीं क्षेत्र के विकास करने के बजाय स्वयं को विकास किया. यदि औरंगाबाद क्षेत्र के मतदाताओं का सहयोग मिला तो गांव-गांव में विकास करेंगे. जो भी समस्या है उसे दूर करूंगा.
वहीं, इसी विधानसभा क्षेत्र से अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी पार्टी से मोड़ डिहरी गांव के महेश्वर पासवान ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया. इसके बाद कहा कि आज तक जनप्रतिनिधियों ने जनता को छलने का काम किया है. क्षेत्र का विकास न के बराबर हुआ है. नामांकन को लेकर पूरे दिन समाहरणालय परिसर में गहमागहमी का माहौल कायम रहा.
उधर, गोह विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक डाॅ रणविजय कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी सह दाउदनगर एसडीओ राकेश कुमार के पास नामांकन का परचा दाखिल किया.
इस दौरान जदयू प्रत्याशी डाॅ रणविजय कुमार ने कहा कि जनता के मान-सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहे. आगे भी तत्पर रहेंगे. गांव-गांव में विकास की किरणें पहुंचाने का काम किया हूं. नीतीश कुमार के शासनकाल में पूरे प्रदेश के अलावे क्षेत्र के हर गांव में विकास किया हूं. जनता ने आगे सहयोग किया तो कोई ऐसा गांव नही बचेगा जहां कि विकास कि किरणें नहीं पहुंच सकेगी.
इसी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राकेश कुमार ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इस दौरान कहा कि आज तक जो भी गोह विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए सिर्फ जनता को छलने का काम किया. कोई ऐसा गांव नहीं है जहां कि विकास हुआ होगा. पूरे दिन दाउदनगर अनुमंडल परिसर में नामांकन को लेकर गहमागहमी का माहौल कायम रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें