25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद पर पुलिसबल भी रहेंगे तैनात

भभुआ(सदर) : 25 व 26 सितंबर को मनाये जानेवाले ईद उल अजहा (बकरीद) में विधि व्यवस्था व सामाजिक सवद्भाव बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर सहित जिले के 143 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिसबल भी तैनात रहेगा. इसके अलावा जिले में तात्कालिक तौर पर एक नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की जायेगी, […]

भभुआ(सदर) : 25 व 26 सितंबर को मनाये जानेवाले ईद उल अजहा (बकरीद) में विधि व्यवस्था व सामाजिक सवद्भाव बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर सहित जिले के 143 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिसबल भी तैनात रहेगा.
इसके अलावा जिले में तात्कालिक तौर पर एक नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की जायेगी, जहां तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पर्व के दौरान जिले की पल-पल की जानकारी दूरभाष पर लेते रहेंगे.
बकरीद पर्व पर शहर में भी विधि व्यवस्था दुरुस्त रहेगी़ इस दौरान शहर के मुख्य 10 स्थानों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. डीएम देवेश सेहरा व एसपी हरप्रीत कौर के संयुक्त आदेश पर शहर के छावनी मुहल्ला, एकता चौक, पटेल चौक, जय प्रकाश चौक, सीवों चौक, पूरब मुहल्ला , महावीर स्थान, वार्ड नंबर 15 जमा मसजिद, नवाबी मुहल्ला व पुराना थाना चौक आदि संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जायेगी.
पर्व पर गैर कानूनी भीड़ जमा करने व घातक हथियार लेकर चलनेवालों लोगों पर दंड धारा 153 (ए) के तहत कार्रवाई करने का डीएम व एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया है. भभुआ व मोहनिया में बकरीद पर्व पर विधि व्यवस्था के लिए, भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी ललन प्रसाद व मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं.
25 व 26 से कार्य करेगा जिला नियंत्रण कक्ष : बकरीद पर्व पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के अलावा जिला स्थित सभाकक्ष मुख्यालय में भी एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. इसके संपूर्ण प्रभार में डीडीसी सुनील कुमार रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में दूरभाष के अलावा 24 सितंबर से एक वायरलेस सेट भी कार्यरत रहेगा. इसके अलावा भभुआ व मोहनिया एसडीओ अपने आवासीय दूरभाष का भी उपयोग नियंत्रण कक्ष के तौर पर करेंगे.
नियंत्रण कक्ष के नंबर
समाहरणालय स्थित नियंत्रण कक्ष
06189-222333
अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ
06189-223221
अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया
06189- 222281

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें