22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग छात्रा की उत्तरपुस्तिका गायब

रांची: रामटहल चौधरी इंजीनियरिंग कॉलेज बीटेक के तीन विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं गायब हो गयी हैं. इसकी शिकायत बुधवार को विद्यार्थियों ने रांची विवि के कुलपति से की है. इनके साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य भी थे. बताया गया कि बीटेक पांचवें सेमेस्टर की दो छात्राएं सीमा मनीषा होरो व खुशबू परवीण व छात्र […]

रांची: रामटहल चौधरी इंजीनियरिंग कॉलेज बीटेक के तीन विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं गायब हो गयी हैं. इसकी शिकायत बुधवार को विद्यार्थियों ने रांची विवि के कुलपति से की है. इनके साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य भी थे. बताया गया कि बीटेक पांचवें सेमेस्टर की दो छात्राएं सीमा मनीषा होरो व खुशबू परवीण व छात्र आलोक कुमार ने जनवरी में परीक्षा दी थी.

जून माह में रिजल्ट भी आया, लेकिन इनका रिजल्ट यह कह कर लंबित रखा गया कि उनकी उत्तरपुस्तकाएं नहीं मिल रही हैं. इन विद्यार्थियों का मैनेजमेंट साइंस, एसएलएटी विषय की उत्तरपुस्तिकाएं नहीं मिल रही हैं. विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री शशांक राज ने कुलपति से कहा कि छात्रों की उत्तरपुस्तिका गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

इसकी जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि उनके साथ न्याय किया जायेगा. पहले उत्तरपुस्तकाअों की खोज करायी जायेगी. दोषी पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. कुलपति ने कहा कि जरूरत हुई, तो पुन: परीक्षा ली जायेगी. इस अवसर पर परिषद की अोर से नीतीश, रोहित, संतोष, विवेक अवधेश, बबन बैठा व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें