26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआई अध्‍यक्ष चुनाव : श्रीनि के वफादारों की बेंगलुरु में हो सकती है बैठक

नयी दिल्ली : बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर बातचीत और रणनीतिक बैठकों का दौर कल से शुरु हो जाएगा जब बोर्ड के पूर्व प्रमुख एन श्रीनिवासन और उनके वफादार बेंगलुरु में बैठक करेंगे. श्रीनिवासन ने अपने वफादारों को इस औपचारिक बैठक के लिये आमंत्रित किया है. पता चला है कि आईसीसी चेयरमैन […]

नयी दिल्ली : बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर बातचीत और रणनीतिक बैठकों का दौर कल से शुरु हो जाएगा जब बोर्ड के पूर्व प्रमुख एन श्रीनिवासन और उनके वफादार बेंगलुरु में बैठक करेंगे. श्रीनिवासन ने अपने वफादारों को इस औपचारिक बैठक के लिये आमंत्रित किया है.

पता चला है कि आईसीसी चेयरमैन के साथ आठ या नौ इकाईयां बैठक करके विशेष आम सभा की बैठक के लिये खाका तैयार करने और पिछले रविवार को अंतिम सांस लेने वाले जगमोहन डालमिया का स्थान लेने के लिये भावी उम्मीद्वार पर चर्चा करेंगे. श्रीनिवासन के वफादार और एक राज्य इकाई के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ‘‘हां मुझे बेंगलुरु में उपस्थित होने के लिये संदेश भेजा गया है. मैं यह जानने के लिये वहां जाउंगा कि भविष्य में क्या होने वाला है. ” संभावना है कि पूर्वी क्षेत्र से अध्यक्ष पद के दावेदार के रुप में उभर रहे अमिताभ चौधरी के दक्षिण क्षेत्र की अधिकतर इकाईयों और पूर्वी क्षेत्र की कुछ इकाइयों के साथ उपस्थित रहने की संभावना है.

बंगाल क्रिकेट संघ : कैब : हालांकि इसमें उपस्थित नहीं होगा क्योंकि राज्य इकाई के अधिकारियों ने फैसला किया है कि जब तक दो अक्तूबर को ईडन गार्डन्स में डालमिया की शोक सभा संपन्न नहीं हो जाती है तब वे किसी औपचारिक या अनौपचारिक बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. इस बीच बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भी पूर्वी इकाईयों के साथ पर्दे के पीछे से बातचीत शुरु कर दी है. पता चला है कि ठाकुर ने पूर्वी क्षेत्र की इकाईयों के कुछ गुटों को बुलाया है ताकि उन्हें पता चल सके कि उनके दिमाग में क्या है. वह अध्यक्ष पद के लिये राजीव शुक्ला के नाम की सिफारिश कर रहे हैं.

दिलचस्प बात यह है कि शुक्ला बीसीसीआई की पिछली एजीएम में कोषाध्यक्ष पद के चुनाव में हरियाणा के अनिरुद्ध चौधरी से हार गये थे. शुक्ला ने इस बीच बीसीसीआई के अगला अध्यक्ष बनने की अपनी संभावना के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कानपुर में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) की एजीएम के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘अभी कैसे बताया जा सकता है कि कौन दौड में है और कौन नहीं. मै इस बारे में इससे ज्यादा कुछ नही कह सकता.

” शुक्ला ने कहा, ‘‘ बीसीसीआई सचिव (अनुराग ठाकुर) अब जल्द ही विशेष आम सभा बुलायेंगे. उस बैठक में ही फैसला होगा कि कौन अध्यक्ष बनेगा. मुझे लगता है कि जब तक यह बैठक न हो तब तक अध्यक्ष पद के लिये कोई अटकलबाजी नहीं लगायी जानी चाहिए.” शुक्ला ने कहा, ‘‘मीडिया अटकलबाजी लगा रहा है कि कौन अध्यक्ष होगा और कौन नहीं, जो कि पूरी तरह से बेमानी है. जब तक बैठक नहीं होती तब तक आप कैसे अंदाजा लगा सकते है कि कौन अध्यक्ष होगा और कौन नहीं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें