10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू के कुलपति पद की दौड़ में सुब्रमण्यम स्वामी ?

नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति पद की संभवत: पेशकश की है लेकिन उन्होंने इस महत्वपूर्ण पद को स्वीकार करने के पहले कुछ शर्तें रखी हैं.समझा जाता है कि मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस पेशकश के बारे में स्वामी से […]

नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति पद की संभवत: पेशकश की है लेकिन उन्होंने इस महत्वपूर्ण पद को स्वीकार करने के पहले कुछ शर्तें रखी हैं.समझा जाता है कि मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इस पेशकश के बारे में स्वामी से बातचीत की. हालांकि मंत्रालय की ओर से औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.

यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि स्वामी ने पद स्वीकार करने के लिए मंत्रालय के सामने क्या शर्ते रखी हैं. दिलचस्प है कि यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जबकि केंद्रीय मंत्रालय को नए कुलपति के चयन के लिए सर्च..कम..सेलेक्शन समिति को अंतिम रूप देना बाकी है. मौजूदा कुलपति एस के सोपोरी अगले साल जनवरी में अवकाशग्रहण करने वाले हैं.

नियमों के अनुसार समिति द्वारा चयनित नामों का एक पैनल मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपति को भेजा जाता है. राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालय के विजिटर हैं.नए कुलपति की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए पिछले महीने विज्ञापन दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें