10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल से संविधान में संशोधन करने को नहीं कहा : भारत

नयी दिल्ली: भारत ने आज दोहराया कि नेपाल में मौजूदा मुद्दों पर मतभेदों को बातचीत के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए लेकिन भारत ने इस बात से इनकार किया कि उसने काठमांडो से संविधान में भारतीय मूल के समुदाय को स्वीकार्य होने वाले संशोधन करने को कहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत […]

नयी दिल्ली: भारत ने आज दोहराया कि नेपाल में मौजूदा मुद्दों पर मतभेदों को बातचीत के माध्यम से सुलझाया जाना चाहिए लेकिन भारत ने इस बात से इनकार किया कि उसने काठमांडो से संविधान में भारतीय मूल के समुदाय को स्वीकार्य होने वाले संशोधन करने को कहा है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत ने नेपाल सरकार को विशिष्ट संविधान संशोधनों या बदलाव की कोई सूची नहीं दी है.” उन्होंने कहा, ‘‘विशेष धाराओं पर निर्देशात्मक हुए बिना हम लगातार यह अनुरोध दोहरा रहे हैं कि जिन मुद्दों पर मतभेद हैं उन्हें हिंसा से मुक्त माहौल में बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए और इस तरह से शामिल किया जाना चाहिए कि व्यापक स्वीकार्यता हो।” ये बयान इन खबरों की पृष्ठभूमि में आये हैं कि भारत ने नेपाल के नेतृत्व से उसके नये संविधान में ‘सात संशोधन’ करने को कहा है ताकि मधेसी समुदाय को यह संविधान स्वीकार्य हो.
मधेसी लोग भारतीय मूल के हैं जो नेपाल के तराई क्षेत्र में रहते हैं.भारत अपनी सीमा से लगे नेपाल के हिस्सों में संविधान के विरोध स्वरुप हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर चिंता जता रहा है.विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, ‘‘हम हिंसा की घटनाओं पर बहुत चिंतित हैं जिसके नतीजतन भारत की सीमा से लगे नेपाल के क्षेत्र में लोग मारे गये और घायल हो गये.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें