मुंबई : वर्ष 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले में पांच साल की सजा के खिलाफ अपील दायर करने वाले बालीवुड अभिनेता सलमान खान के वकील ने बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान विरोधाभासी और अविश्वसनीय हैं.
सत्र अदालत ने छह मई को सलमान को नशे की हालत में बांद्रा में एक दुकान में अपनी टोयोटा लैंड क्रूजर वाहन से टक्कर मारने का दोषी पाया था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई थी और चार अन्य घायल हुए थे.
सलमान के वकील अधिवक्ता अमित देसाई ने आज अदालत के सामने दलील दी कि चार घायल लोग अदालत में गवाही देते हुए घटना के समय कार में मौजूद अभिनेता के मित्र गायक कमाल खान और सलमान के अंगरक्षक कांस्टेबल रवींद्र पाटिल के आचरण पर पूरी तरह से चुप रहे.
देसाई ने कहा, ‘इस बारे में एक शब्द भी नहीं कि पाटिल और कमाल खान ने उस समय क्या किया. क्या उन्होंने पीडितों की मदद की? या उन्होंने कार उठाने में मदद की? या वे जगह छोडकर चले गये?… इस बात पर कोई राय नहीं कि कमाल खान ने शराब पी थी या नहीं, वे बिना नशे के थे या नहीं.’ न्यायमूर्ति ए आर जोशी के सामने दलीलें कल भी जारी रहेंगी.