Advertisement
वादों की पार्टी है भाजपा : अमित
झामुमो का कार्यकर्ता मिलन समारोह रामगढ़ : झारखंड मुक्ति मोरचा के रामगढ़ जिला समिति के तत्वावधान में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन नयीसराय स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन के सभागार में किया गया. समारोह की अध्यक्षता झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने की. संचालन जिला सचिव अनमोल सिंह ने किया. मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई […]
झामुमो का कार्यकर्ता मिलन समारोह
रामगढ़ : झारखंड मुक्ति मोरचा के रामगढ़ जिला समिति के तत्वावधान में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन नयीसराय स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन के सभागार में किया गया. समारोह की अध्यक्षता झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने की. संचालन जिला सचिव अनमोल सिंह ने किया.
मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल व सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में हजारीबाग जिप उपाध्यक्ष संजीव बेदिया, छेदी महतो, राजकुमार महतो, भुनेश्वर महतो भुन्नु, बलराम महतो, रामचंद्र वर्मा, गीता विश्वास, महेंद्र मुंडा, महेश ठाकुर, रामनाथ महतो, सुखदेव महतो, सालिख अहमद, सोनाराम मांझी, मुखेंद्र महतो व मधु साव मौजूद थे.
मौके पर मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि सरकार की विफलता को कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचायें. सिल्ली के विधायक अमित कुमार महतो ने कहा कि भाजपा केवल वादों की पार्टी है.
झामुमो की सदस्यता ग्रहण की
मिलन समारोह में कई दलों के नेता व कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हुए. शामिल होनेवालों में सुदर्शन महतो, विक्रांत गुप्ता, अभिमन्यू सिंह आदि शामिल हैं.
मिलन समारोह में मौजूद लोग
मिलन समारोह में वीरेंद्र यादव, एतो बास्के, सुनील शर्मा, करमू नायक, खुर्शीद आलम, वीणा देवी, पिंकी बेसरा, राजरानी सोनी, गीता देवी, अनिता देवी, मुरलीधर कोठारी, गुलाम नबी, फूलचंद हेंब्रम, बालेश्वर महतो, गोरांग राय, संतोष कुमार, कुंवर महतो, मोगा बेदिया, हरिलाल बेदिया, जग्गू घासी, सोनाराम मांझी, बरतु करमाली, महेंद्र मिस्त्री, जगन्नाथ, छट्ठू, चंदन, अनिल, पवन, धर्मेंद्र, मुमताज, लाल बाबू, मंटू, किशन, डियोलाल, विश्राम, नरेश, प्रेम, प्रमोद, रामविलास मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement