संवाददाता : छपरा (सारण) छपरा-रेवा एनएच 101 पर हुए पिकअप वैन लूटकांड का परदाफाश करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. इस गिरोह में कुल 11 अपराधी संलिप्त पाये गये हैं.
इसमें से चार अपराधियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. लूट की घटना को अंजाम देने में प्रयोग की गयी एक स्काॅर्पियो एवं मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर लचका पुल के पास 13 जून को लूट की घटना हुई थी. मोटरसाइकिल तथा स्कार्पियों पर सवार अपराधियों ने छपरा से भेल्दी सामान लेकर जा रही पिकअप वैन को लूटा था.
गठित टीम को मिली सफलता : एसपी के द्वारा गठित विशेष टीम ने लूट की घटना का परदाफाश किया. एसडीपीओ राजकुमार कर्ण के नेतृत्व में गठित टीम में गड़खा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, एसआइ राजीव नंदन सिन्हा एवं अन्य पुलिसकर्मी टीम में शामिल थे. घटना के करीब तीन माह बाद पुलिस ने लूटकांड का परदाफाश किया.
लूटे गये पिकअप वैन को सामान उतारने के बाद अपराधियों ने छोड़ दिया, जिसे दो दिनों बाद पुलिस ने बरामद किया था. मोबाइल ट्रैकिंग से खुला राज : मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने इस घटना का रहस्योदघाटन करने और अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की.
सबसे पहले गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमारा गांव से योगेंद्र राय के पुत्र रंजन कुमार को गिरफ्तार किया और उसी की निशानदेही पर तीन अन्य अपराधियों को पकड़ा तथा काफी मात्रा में लूटे गये किराना के सामान को बरामद किया.