Advertisement
सदर अस्पताल में भी बनेगा इमरजेंसी वार्ड
भागलपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आमूलचूल परिवर्तन किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के मुख्य गेट के सामने ही अब इमरजेंसी वार्ड बनाया जायेगा. इमरजेंसी वार्ड में भरती मरीजों के तीमारदारों के बैठने के लिए वार्ड के आगे ही पोर्टिको भी बनाया जायेगा. उन्होंने […]
भागलपुर : सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आमूलचूल परिवर्तन किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के मुख्य गेट के सामने ही अब इमरजेंसी वार्ड बनाया जायेगा. इमरजेंसी वार्ड में भरती मरीजों के तीमारदारों के बैठने के लिए वार्ड के आगे ही पोर्टिको भी बनाया जायेगा.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा इमरजेंसी वार्ड में अलग से डॉक्टरों की तैनाती की जायेगी. साथ ही वर्तमान में प्रसूति वार्ड को एक साइड कर सुरक्षित किया जायेगा. मालूम हो कि वर्तमान में सदर अस्पताल में इमजरेंसी वार्ड इनडोर विभाग के अंदर में हैं और इमरजेंसी वार्ड को खोजने में मरीजों व परिजनों को काफी परेशानी होती है.
इसके अलावा सिविल सर्जन ने बताया कि मरीजों को अस्पताल में इलाज कराने में किसी प्रकार की परेशानी व बिचौलियों का शिकार नहीं होना पड़े, इसके लिए जल्द ही अस्पताल के सभी प्रमुख स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड लगवाया जायेगा.
यहां बता दें कि डिस्प्ले बोर्ड में सिविल सर्जन का नंबर दिया रहेगा, जिसपर मरीज किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement